Gold Price may fall after diwali: दिवाली के त्यौहार की रौनक खत्म होते हैं अब निवेशक की नजर सोने की कीमत पर टिक चुकी है। दिवाली से पहले जहां सोने का रिकॉर्ड इस high लेवल पर पहुंच गया था। वहीं अब एक्सपर्ट का मानना है, कि आने वाले दिनों में अब इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है। आईए जानते हैं क्या हो सकता है Gold Price सस्ता और क्या आपके लिए खरीदने का सही समय यही है।
त्योहारों के बाद घट सकती है मांग
धनतेरस और दीपावली के दौरान हर साल की तरह इस बार भी सोने की जबरदस्त खरीददारी देखने को मिली है। शादी के समय की शुरुआत होने से पहले ज्वेलरी की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला है लेकिन अब जब त्यौहार खत्म होने वाले हैं तो बाजार में फिजिकल डिमांड यानी वास्तविक मांग कम होने की संभावना हो रही है। यही कारण है कि विशेषज्ञ आने वाले समय में सोने की दाम में गिरावट की उम्मीद बता रहे हैं।
पिछले सप्ताह सोना पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर
पिछले सप्ताह एमसीएक्स पर सोने का भाव लगभग 5600 प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुका था जो लगभग 4 पॉइंट 65% की तेजी को दर्शा रहा है। ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है जिसका असर भारत के बाजारों पर पड़ रहा है। लेकिन अब विश्लेषकों का कहना है की कीमतें पहले से ऊंचे स्तर पर है और आगे स्थिरता या मामूली गिरावट होना संभव है।
गोल्ड प्राइस पर असर डालेंगे ग्लोबल फैक्टर्स
सोने के दाम अब केवल घरेलू मांग ही नहीं बल्कि वैश्विक आर्थिक संकेतों से भी प्रभावित हो रहे हैं। अमेरिका की फेडरल रिजर्व की ब्याज दर की नीति, डॉलर की मजबूती, चीन की आर्थिक स्थिति और यूरोप की मुद्रास्फीति को देखकर यह सभी कारक आने वाले दिनों में Gold Price को प्रभावित कर सकते हैं ऐसा अनुमान बताए जा रहा है।
अगर डॉलर मजबूत हो जाता है तो सोने की कीमत पर और भी दबाव बन सकता है वही भू राजनीतिक तनाव बढ़ने पर भी सोना फिर से तेजी से महंगा हो सकता है।

निवेशकों के लिए क्या है सही रणनीति?
अगर आप सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट का कहना है कि थोड़ा इंतजार करके सोने में निवेश करना चाहिए। दिवाली के बाद Gold Price की कीमतों में संभावित गिरावट देखने लगे हैं और खरीदारी करना भी बेहतर विकल्प देखा जा रहा है। वही जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए सोना अभी एक सुरक्षित निवेश का ऑप्शन बना हुआ है।
एक्सपर्ट के अनुसार दिवाली के बाद Gold Price में मामूली गिरावट होना संभव है लेकिन लंबी अवधि में सोना अभी मजबूत एसेट बना हुआ है। त्यौहार की मौखिक के बाद अब यह समय निवेश करने के लिए एक सही समय हो सकता है हालांकि आपको बाजार के रुझानों पर भी नजर रखनी होगी।

 
		 
		 
		