Gold Price Update: सोना आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है जी हां जब से एक रिपोर्ट में ये बताया गया था की सोने की कीमत 50-50 हजार प्रति 10 ग्राम हो जाएगी. लेकिन बीते समय में लगातार सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कुछ Experts का मानना है कि सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, जबकि कुछ ने बताया ही था कि इसमें 40 फीसदी तक की गिरावट हो सकती है. बहरहाल अब इसमें किसकी बात सही है और किसकी बात गलत है….
गौरतलब है कि, बीते कुछ महीनों से सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, इसके पीछे की वजह Global Volatility और US-China के बीच बढ़ता Trade war tension है. ट्रंप ने जब से दुनियाभर के देशों में टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, तब से सोने की कीमत में और तेजी देखने को मिली. हालांकि, अब ट्रंप चीन को छोड़कर अन्य देशों पर टैरिफ लगाने के अपने फैसले को 90 दिन के लिए टाल दिया है. बावजूद इसके कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
आज सोने की कीमत
आज यानी 11 April Friday को MCX पर Gold ने नया रिकॉर्ड बना दिया. 5 जून के लिए Good Future Contract की कीमत 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. सुबह 10 बजे के करीब यह 93,495 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, और इसमें 1.59% की बढ़ोतरी देखी गई.
Gold Investment बनी प्राथमिकता
आपने भी बड़े बुजुर्गों से सुना होगा की सोना चांदी जरूरत में काम आएगा इसलिए बचा के रखो. क्योंकि सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, खासकर तब जब अन्य निवेश जैसे Market में उतार-चढ़ाव चल रहा हो. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह तेजी लगातार बनी रहेगी या आगे कुछ और ही होने वाला है इसपर एक्सपर्ट की मिलीजुली राय है. कुछ का मानना है कि सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है, जबकि अन्य का कहना है कि अब इसकी कीमत 55 हजार प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है.
Sprott Asset Management का अनुमान 1 लाख जायेगा सोना
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है, इसी बीच चर्चा यह भी है कि क्या यह ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है? दरअसल स्प्रोट एसेट मैनेजमेंट के सीनियर पोर्टफोलियो मैनेजर रायन मैकइंटायर का मानना है कि केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी और वैश्विक अस्थिरता, खासकर ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने इसकी मांग बढ़ा दी है.
Motilal Oswal Comodity Head की राय
वहीं, Motilal Oswal Commodity Head Kishore Narne ने कहा कि सोने के दामों की कोई सीमा नहीं है. उनका मानना है कि इसकी कीमतें 4,000 dollar से 4,500 dollar प्रति औंस तक भी जा सकती हैं. जबकि, abans financial के CEO चिंतन मेहता का मानना है कि ये तेजी नई शुरुआत नहीं, बल्कि मौजूदा ट्रेंड का ही विस्तार है. उनका साफ तौर पर कहना है कि सोने की कीमत ₹1 लाख पहुंचने की संभावना कम है, क्योंकि इसके लिए ज्यादातर पॉजिटिव फैक्टर्स पहले ही बाजार में दिख चुके हैं और आगे बढ़ाने के लिए अब कोई नया कारण नजर नहीं आ रहा है.
गिरावट का अनुमान लगाने वाले एक्सपर्ट्स
एक ओर सोना दिन प्रतिदिन लगातार हाई बना रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्ट इसकी कीमत में तेज गिरावट की आशंका जता रहे हैं. American financial firm Morning star से जुड़े मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट जॉन मिल्स का कहना है कि आने वाले समय में सोने की कीमत $3,080 से घटकर $1,820 प्रति औंस तक आ सकते हैं. यह गिरावट करीब 40% की होगी, जो गोल्ड के मार्केट के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. उनका मानना है कि सोने की आपूर्ति में बढ़ोतरी और मांग में कमी आने की उम्मीद है.अभी जो तेजी दिख रही है, वो ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है.