वैश्विक अनिश्चितता और ट्रेड वॉर की बढ़ती आशंकाओं के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज हाहाकार मचा हुआ है। Gold Price Today यानी आज सोने की कीमतों ने अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें ₹1.58 लाख प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई हैं।
Gold Price Today: सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल के कारण
बुधवार और गुरुवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में जो तेजी देखी गई, उसने निवेशकों और आम खरीदारों दोनों को चौंका दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (Comex) गोल्ड फ्यूचर्स पहली बार 4,800 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया। इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ा है, जहाँ सोने के भाव में एक ही दिन में 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई।
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि इस उछाल के पीछे सबसे बड़ी वजह वैश्विक व्यापार को लेकर बढ़ता तनाव है। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद ट्रेड पॉलिसी में आ रहे बदलावों ने निवेशकों को असुरक्षित कर दिया है। जब भी शेयर बाजार या वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता आती है, निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख करते हैं।

दिल्ली और मुंबई समेत बड़े शहरों में क्या हैं रेट?
देश के विभिन्न महानगरों में स्थानीय करों और अन्य शुल्कों के कारण कीमतों में थोड़ा अंतर देखा जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत आज ₹15,495 प्रति ग्राम तक पहुंच गई है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में भी भाव इसी स्तर के करीब बने हुए हैं।
चेन्नई में सोने की कीमतें अन्य शहरों के मुकाबले थोड़ी अधिक दर्ज की गई हैं। यहाँ 22 कैरेट सोने का भाव ₹14,250 प्रति ग्राम के स्तर पर है। अहमदाबाद, जयपुर और पटना जैसे शहरों में भी सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम ₹6,000 से ₹7,000 तक की इंट्रा-डे बढ़त देखी गई है।
MCX पर सोने और चांदी की चाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स के फरवरी कॉन्ट्रैक्ट ने आज ₹1,58,339 का ऑल-टाइम हाई स्तर छुआ। पिछले तीन दिनों के भीतर सोने की कीमतों में ₹15,800 से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। यह प्रतिशत के लिहाज से 11 फीसदी से अधिक की बढ़त है, जो हाल के वर्षों में सबसे तेज रैली मानी जा रही है।
चांदी की कीमतों ने भी सोने के नक्शेकदम पर चलते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। चांदी का मार्च कॉन्ट्रैक्ट अंतरराष्ट्रीय बाजार में 95 डॉलर प्रति औंस के करीब ट्रेड कर रहा है। घरेलू बाजार में भी चांदी की बढ़ती कीमतों ने औद्योगिक मांग और निवेश, दोनों को प्रभावित किया है।
क्या कहते हैं बाजार के विशेषज्ञ?
कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, यह तेजी फिलहाल थमने के संकेत नहीं दे रही है। भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव की वजह से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, जो लोग निवेश के मकसद से सोना खरीदना चाहते हैं, उन्हें मौजूदा ऊंचे स्तरों पर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

शादियों का सीजन होने के कारण खुदरा बाजार में गहनों की मांग पर भी इसका असर पड़ सकता है। मध्यम वर्ग के लिए सोना खरीदना अब काफी चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि जब तक वैश्विक स्तर पर कोई बड़ी राहत की खबर नहीं आती, तब तक कीमतों में बड़ी गिरावट की संभावना कम है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
