Gold Price Today: 23 जुलाई की सुबह देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024 प्रस्तुत किया, जिसमें सोना चाँदी और प्लैटिनम की कस्टम ड्यूटी को कम करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके कुछ ही देर बाद गहनों के दामों में भारी कमी आ गयी। बजट प्रस्तुत होने के थोड़े देर में सोने के रेट में 4000 की गिरावट आ गयी है, वही चाँदी की कीमत में प्रति किलो भी लगभग 4000 की गिरावट आयी है।
बजट पेश होने से पहले सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का दाम 74000 था, पर बजट पेश होने के बाद अब कीमत 71000 के नीचे चला गया है। ये बदलाव तीन घंटे के अंदर ही हो गया। रेट में वैसी ही गिरावट चाँदी में भी दिख रही है। सोने की बात करें तो 22 कैरेट सोने का भाव सोमवार को प्रति 10 ग्राम 67850 रूपए था, जो बजट आने के बाद 65100 हो गए। सोमवार को 18 कैरेट सोने का दाम 55520 था जो मंगलवार को 53270 हो गया है।
सोने के अलावा चाँदी की कीमत में भी गिरावट आयी है। सोमवार को चाँदी की कीमत प्रति 10 ग्राम 915 रूपए थी, वहीं मंगलवार को बजट आने के बाद इसकी कीमत 880 रूपए हो गयी। इससे पहले 19 जुलाई को कीमत 932 रूपए थी और उससे भी पहले 18 जुलाई को कीमत 947 रूपए थी। 17 जुलाई महीने में सबसे ज्यादा कीमत दर्ज की गयी थी जिसमें चाँदी 960 रूपए प्रति 10 ग्राम थी।
सोने चाँदी की इन दामों में भरी गिरावट की वजह बजट में गोल्ड और सिल्वर की कस्टम ड्यूटी को 6 फीसदी कम करना है, जिसका असर भाषण के कुछ ही देर बाद देखने को मिला। लगातार कई कई सालो से इनकी कीमतें बढ़ती ही जा रहीं है जिसमें अब बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला