Gold Price Today: आज बात दुबई की करते हैं, दरअसल सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं ऐसे में जानेंगे की आखिर दुबई में कैसे सोना सस्ता मिल जाता है. गौरतलब है कि, दुबई को विश्व का सोने का हब माना जाता है और यहां 14 कैरेट सोना अक्सर भारत की तुलना में सस्ता मिलता है. इसी वजह से कई भारतीयों को लगता है कि दुबई में सोना खरीदना हमेशा फायदे का सौदा होता है. लेकिन असलियत में कीमतों का अंतर केवल देश बदलने का नहीं, बल्कि टैक्स, शुद्धता और मांग जैसे कई कारणों से होता है.
चलिए बताते हैं कि भारत में 24 कैरेट सोना पारंपरिक रूप से निवेश और शादी-त्योहार के लिए प्रचलित है, जबकि दुबई में 14 कैरेट की मांग ज्यादा है.
टैक्स और ड्यूटी में कमी है वजह
दुबई में गोल्ड पर कर और आयात शुल्क कम होता है, इसलिए यहां का रिटेल प्राइस अंतरराष्ट्रीय बाजार के करीब रहता है. गौरतलब है कि, UAE सरकार सोने की बिक्री को बढ़ावा देती है और कई बार VAT में भी छूट मिलती है. यही वजह है कि दुबई के गोल्ड मार्केट में सोने की कीमतें अक्सर भारत की तुलना में कम दिखाई देती हैं.
14K और 24K की शुद्धता में क्या है अंतर
आपको बता दें कि, 24 कैरेट सोना लगभग 99.9% शुद्ध होता है और इसे प्योर गोल्ड माना जाता है. यह नरम होने के वजह से रोजमर्रा के उपयोग के लिए कम टिकाऊ होता है. वहीं 14 कैरेट सोने में लगभग 58.3% सोना और बाकी मिश्र धातु होती है, जिससे यह मजबूत और टिकाऊ बनता है. इसलिए 14K का मोल मूल रूप से 24K से कम होता है.
भारत में 24K की मांग
भारत में सोना पारंपरिक रूप से निवेश और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. शादी-ब्याह, त्योहार और धार्मिक रीतियों के कारण 24K की मांग बहुत ज्यादा है. साथ ही भारत में गोल्ड पर 3% GST, इम्पोर्ट शुल्क, मेकिंग चार्ज और डीलर प्रीमियम भी जुड़ते हैं. इन सब कारणों से भारत में 24K सोना महंगा दिखता है.
गोल्ड दुबई में सस्ता?
गौरतलब है कि, 24 कैरेट गोल्ड पूर्णतः शुद्ध होता है और इसका रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय होता है. इस लिहाज से दुबई और भारत में 24K गोल्ड का अंतर बहुत कम होता है. दुबई में 24K गोल्ड की कीमत लगभग ₹14,932 प्रति ग्राम, जबकि भारत में यह लगभग ₹15,700 प्रति ग्राम के आसपास चल रहा है. भारत में GST, आयात शुल्क और मेकिंग चार्ज होने के कारण कीमत थोड़ी ज्यादा दिखती है, लेकिन कुल मिलाकर अंतर बहुत बड़ा नहीं होता.
शुद्धता के कारण कम होती है कीमत
अगर बात 14 कैरेट सोने की करें तो 14K सोने में शुद्धता कम होने के कारण कीमत भी कम होती है. दुबई में 14K गोल्ड की कीमत लगभग ₹8,200 से ₹9,000 प्रति ग्राम (AED 341 के करीब) रहती है. भारत में 14K गोल्ड का मार्केट सीमित होने के साथ-साथ मेकिंग चार्ज, GST और डीलर प्रीमियम ज्यादा होने के कारण 14K सोना भारत में काफी महंगा पड़ता है. इसलिए 14K के मामले में Dubai स्पष्ट रूप से सस्ता साबित होता है.
दुबई से सोना खरीद कर लाने के क्या हैं नियम
आपको यह भी जानना जरूरी है कि अगर आप ये सोच रहे हैं कि, जब दुबई में सोना सस्ता है तो वहाँ से खूब सारा सोना खरीद कर भारत लाकर व्यापार कर लें तो यह मुमकिन नहीं है जी हां दुबई से भारत अगर सोना लाना है तो उसके कुछ नियम है और सीमाएं हैं. उसी के अंतर्गत आप ला सकते हैं.
