Site icon SHABD SANCHI

Gold Price History: 50 साल में सोने की कीमत ने लिखी इतिहास, ₹540 से ₹1.31 लाख तक पहुंची चमक!

Gold Silver Price Today Latest Rate Update India

Gold Silver: सोना-चांदी की चमक फीकी, देखें अपने शहर के आज के दाम

Gold Price History: कभी 10 ग्राम सोना मात्र 540 रुपए में मिल जाता था लेकिन आज के समय में इसका दाम लगभग 131000 तक पहुंच चुका है। यह आंकड़ा सिर्फ एक कीमत को ही नहीं बताता है बल्कि भारत की Gold Price History मैं एक सुनहरा सफर भी बताता है। सोना हमेशा से भारतीय अर्थव्यवस्था और आम जनता की भावनाओं से जुड़ा हुआ ही है चाहे शादी की तैयारी हो या फिर निवेश में भरोसा सोना हर दौर में एक सुरक्षित संपत्ति साबित हुआ है।

पिछले 50 सालों में सोने का सफर

अगर हम आंकड़ों पर नजर डालते हुए बात करें तो करीब 50 साल पहले 1975 के समय में लगभग 10 ग्राम सोने की कीमत 540 रुपए थी। वही आज से 25 साल पहले 2000 ई के लगभग इसकी कीमत बढ़ाकर 4400 रुपए हो गई लेकिन अब 2025 में इसकी कीमत 131000 रुपए से ज्यादा हो चुकी है। जिसका मतलब है कि बीते 5 10 को में सोने की कीमत में करीब 240 गुना से ज्यादा वृद्धि देखी जाएगी।

क्यों बढ़ती गई सोने की कीमत?

समय के साथ रुपए की क्रय शक्ति घटती गई जिससे सोना धीरे-धीरे मुद्रास्फीति के कारण महंगा होते गया। वैश्विक बाजार में सोने की अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ने से भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव हमेशा होते रहता है इस बीच सोना हमेशा एक स्थिर निवेश माना गया है इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो यह एक सुरक्षित विकल्प है। हालांकि युद्ध मंदि या फिर संकट के समय सोने की कीमत कमती है लेकिन बाद में इसकी प्राइस बढ़ जाती है।

निवेश के नजरिए से सोना कितना लाभदायक?

अगर कोई व्यक्ति 1975 में 540 रुपए में 10 ग्राम का सोना खरीदना है तो आज उसकी कीमत 1.31 लाख रुपए जिसका मतलब है कि साल में करीब 11 से 12% तक की नॉमिनल ग्रोथ रेट। हालांकि मुद्रास्फीति को घटाने पर वास्तविक लाभ थोड़ा काम हो सकता है लेकिन फिर भी यह एक स्थिर और भरोसेमंद रिटर्न साबित हो सकता है।

भविष्य में Gold Price का रुझान

विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि आने वाले सालों में सोना लंबी अवधि के निवेश के रूप में एक मजबूत धरोहर बनकर रहेगा। डॉलर की कमजोरी वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती मांगे चलते सोने की कीमत बढ़ सकती है।

सोने की यह 50 साल की यात्रा भारत की आर्थिक और सामाजिक दोनों तरह की कहानी बताती है चाय निवेश हो या फिर परंपरा सोना हमेशा से भारतीयों की पहली पसंद रहा है।

Exit mobile version