Gold Price Hike: सोने की कीमत 3500 व चांदी 5800 रूपये महंगी, जाने आज के भाव

Gold bars displayed with market charts indicating long-term gold price forecast for 2026.

Gold Price Hike : मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में तेज़ी देखी गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, शादियों के मौसम में लोकल ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ज़्यादा खरीदारी की वजह से सोने की कीमतें ₹3,500 बढ़कर ₹1,28,900 प्रति 10 ग्राम हो गईं। PTI के मुताबिक, लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹3,500 बढ़कर ₹1,28,300 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गया।

चांदी में भी तेज़ी देखी गई। Gold Price Hike

सोने की तरह, चांदी की कीमतों में भी तेज़ी देखी गई। चांदी की कीमतें ₹5,800 बढ़कर ₹1,60,800 प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गईं। ट्रेडर्स के मुताबिक, शादियों के मौसम से पहले मार्केट में तेज़ी आई है। इंटरनेशनल लेवल पर US डॉलर के कमज़ोर होने से भी सोने की कीमतों में तेज़ी आई। कमज़ोर डॉलर से आमतौर पर सोने जैसे सेफ़-हेवन एसेट्स की डिमांड बढ़ जाती है। डॉलर कमजोर हुआ, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आ गई।

डॉलर हुआ कमजोर बड़ी सोने की कीमत। Gold Price Hike

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के नरम रुख के बाद दिसंबर में ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इससे डॉलर कमजोर हुआ, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई। इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.09% गिरकर $4,131.09 प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह, स्पॉट सिल्वर 0.40% गिरकर $51.15 प्रति औंस पर आ गया।

अक्टूबर में सोने का इंपोर्ट लगभग तीन गुना हो गया।

कॉमर्स मिनिस्ट्री के हालिया डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में भारत का सोने का इंपोर्ट लगभग तीन गुना बढ़कर रिकॉर्ड 14.72 बिलियन हो गया। अक्टूबर 2024 में सोने का इंपोर्ट 4.92 बिलियन था। कुल मिलाकर, इस फाइनेंशियल ईयर में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान इंपोर्ट 21.44 प्रतिशत बढ़कर 41.23 बिलियन हो गया, जबकि एक साल पहले इसी समय में यह 34 बिलियन था। अक्टूबर में सोने के ज़्यादा इंपोर्ट से देश का ट्रेड डेफिसिट (इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के बीच का अंतर) 41.68 बिलियन के रिकॉर्ड हाई पर पहुँच गया। नेशनल कैपिटल में सोने की कीमतें लगभग 1.29 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *