Gold Jewellery on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आया भारी उछाल

Gold Jewellery on Akshaya Tritiya

Gold Jewellery on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया 2025 से पहले भारत में सोने और चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल रही है जिससे बाजार में उत्साह का माहौल बन गया है। मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 1050 की बढ़त के साथ 99,450 प्रति 10 ग्राम पर (gold rate 10 gram) पहुंच गया जबकि चांदी 3,500 की छलांग लगाकर 1 लाख 20,00 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने की कीमतों में यह उछाल अक्षय तृतीया के अवसर पर बढ़ती मांग के कारण देखा जा रहा है। यह सोने की कीमतों में आया अब तक का सबसे बड़ा उछाल है।

Gold Jewellery on Akshaya Tritiya
Gold Jewellery on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर बड़ी सोने के आभूषणों की मांग(gold jewellery demand)

बता दें 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाने वाला है। यह पर्व भारत का एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है जहां सोने और चांदी के वस्तुएं या गहने खरीदना शुभ माना जाता है। इस पर्व की सांस्कृतिक महत्वता की वजह से त्योहार से पहले ही आभूषणों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं भले ही दाम में वृद्धि हो गई हो परंतु बाजार में लोगों की खरीदी पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस वर्ष हल्के आभूषणों की मांग उसी तरह बनी हुई है। ऊंची कीमतों के बावजूद भी सोने की मांग में भारी उछाल देखा जा रहा है जिसके चलते जानकारों का आंकलन कह रहा है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में और उछाल देखा जाएगा।

और पढ़ें: Kisan Vikas Patra Investment Scheme: 10 साल तक करें इस योजना में निवेश, पाएँ दुगुना रिटर्न

वैश्विक स्तर पर भी बात कर तो जेपी मॉर्गन (jp morgan gold rate prediction)ने भविष्यवाणी की है कि वर्ष 2026 कि दूसरे तिमाही तक सोने की कीमतें 4000 डॉलर प्रति और पर पहुंच सकती है अर्थात वर्तमान दरों से भी यह दर 35% अधिक होने वाली है। सिटी बैंक ने भी अगले तीन महीनों में सोने की कीमतों में 2800 प्रति और पहुंचने की संभावना जताई है। मतलब आने वाले समय में सोना सबसे महंगे निवेश का साधन होने वाला है। परंतु सबसे सेफ निवेश(safe investment) होने की वजह से इस निवेश की मांग बढ़ती रहेगी जिसकी वजह से सोने की मांग में भी भारी उछाल आएगा।

अक्षय तृतीया पर निवेशको और खरीदारों के लिए सुझाव

जानकारों की माने तो अक्षय तृतीया के अवसर पर यदि निवेशक या खरीदार सोने चांदी के गहने खरीदना चाहते हैं तो उच्च कीमतों को ध्यान में रखते हुए बजट के अनुसार हल्के आभूषण या सिक्कों में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ऐसे में अपने बजट के आधार पर ही इसमें निवेश करें। हालांकि डिजिटल गोल्ड,गोल्ड ईटीएफ जैसे विकल्प भी काफी फायदेमंद सिद्ध होते हैं जो भविष्य में निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *