Gold price: सोना एक ऐसी चीज है जिसे लोग सेविंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। शादी ब्याह हो, या तीज त्यौहार सोना खरीदना शुभ और जरूरी माना जाता है। लेकिन हालही में सोने के दाम इतने बढ़ गए कि लोगों को सोना खरीदने में मुश्किलें होनी लगी। ये दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन अब इस समस्या का हल मिल गया है। आप मात्र 37000 रुपयों में 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं, हां बिल्कुल सही पढ़ा मात्र 37000 रुपयों में आप अपने 10 ग्राम के सोने के जेवरात बना सकते हैं, आईए जानते हैं कैसे?
सोने के दामों ने छुए आसमान
हालही में 2024 और 2025 में सोने के दाम 80 हज़ार से 1 लाख रुपयों तक पहुंच गए जिसकी वजह से लोगों को सोना खरीदने और निवेश करने में दिक्कतें आने लगीं। लगन के समय कई ऐसे निचले वर्ग के परिवार थे जिन्होंने बेटी को शादी में सोने के गहने नहीं दिए वजह मात्र सोने के बढ़ते हुए दाम। बीच बीच में सोने के दामों में गिरावट भी आई लेकिन फिर भी दाम 80 हज़ार से नीचे नहीं पहुंचे।
अब 10 ग्राम सोना मात्र 37 हज़ार रुपयों में
ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने 9 कैरेट के सोने को हॉलमार्क सोने की मजूरी दे दी है। यानी अब आप 9 कैरेट का सोना भी खरीद सकते हैं, और ये मांग दुकानदारों द्वारा की गई थी जिसे अब मजूरी मिल गई है। गहनों में 37.5 गोल्ड की प्योरिटी और हॉलमार्क का निशान लगा हुआ होगा। अब मिडिल क्लास फैमिली भी अपनी इन्वेस्टमेंट गोल्ड में कर सकती है।