सोना-चांदी के दाम ने पकड़ी रफ्तार, जाने ताजा भाव

गोल्ड मार्केट। सोना-चांदी की चमक भले ही बरकरार हो, लेकिन जितनी तेजी के साथ इसके दाम बढ़ रहे उससे खरीदरों की चमक जरा कंमजोर होती नजर आ रही है, यू कहें कि आम आदमी की पकड़ से सोना-चांदी दूर होता जा रहा है। धनतेरस और दीवाली पर सोना-चांदी के व्यापारी जोरदार तैयारी कर रहे है, तो वही आने वाले समय में वैवाहिक कार्यक्रम भी शुरू होगे, ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे है तो ताजा भाव जरूर देख ले।

जाने मंगलवार को सोना-चांदी के ताजा भाव

बाजार से जो जानकारी आ रही है उसके तहत आज यानि की मंगलवार को सोने की कीमतों में 3280 प्रति दस ग्राम और चांदी के दामों में 4000 प्रति किलो का उछाल आया है। नई कीमतों के बाद 22 कैरेट गोल्ड 1,18,100 बिक्री हो रहा है। सबसे उच्च क्वालिटी का गोल्ड 24 कैरेट का भाव 1,28,830 और 18 ग्राम सोने का रेट 96,960 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।

चांदी के दाम भी चमके

चांदी का बाजार भी इस समय तेजी से चल रहा है। 1 किलो चांदी का रेट 1, 89, 000 रुपए चल रहा है। हैरानी की बात ये है कि पिछले 10 दिनों में चांदी में लगभग 25000 रुपए का इजाफा हुआ है, और यह वृद्धि कहां जाकर रुकेगी इसका अनुमान लगाना काफी कठिन नजर आ रहा है।

इसी तरह भोपाल और इंदौर में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना की कीमत 1,18 000 रुपये पहुचा है। इसी तरह 24 कैरेट सोने का ताजा भाव भोपाल और इंदौर में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,28, 730 रुपये पहुचा है। इसी तरह भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,89,000 रुपए ट्रेंड कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *