GODREJ: ग्राहकों में विश्वास कायम, लगातार इस वर्ष भी करोड़ों का मुनाफा!

गोदरेज (GODREJ) कंज्यूमर लिमिटेड मच्छर भगाने वाले लिक्विड गुड-नाइट, सिंथॉल साबुन और हिट जैसे उत्पाद बनाती है

वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में गोदरेज समूह की एफएमसीजी कंपनी गोदरेज (GODREJ) कंज्यूमर का समेकित शुद्ध लाभ 451 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर इसमें 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 319 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही में राजस्व की बात करें तो कुल 3,332 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर इसमें 3.40 फीसदी की कमी आई है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3,449 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

GODREJ कंपनी के शेयर बढ़े

गोदरेज (GODREJ) कंज्यूमर के शेयर (बुधवार, 07 अगस्त) 0.77% ऊपर 1,490 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में 3.31%, एक महीने में 4.49%, 6 महीने में 20.36% और एक साल में 44.56% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक कंपनी के शेयरों में 30.15% की बढ़ोतरी हुई है। गोदरेज कंज्यूमर का मार्केट-कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये है।

GODREJ ग्रुप का बंटवारा

गोदरेज (GODREJ) कंज्यूमर लिमिटेड मच्छर भगाने वाले लिक्विड गुड-नाइट, सिंथॉल साबुन और हिट जैसे उत्पाद बनाती है। गोदरेज कंज्यूमर के 85 देशों में 120 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। यह करीब 127 साल पुराने गोदरेज ग्रुप की टॉप कंपनियों में से एक है। जानकारी के लिए बता दें कि साबुन से लेकर लॉकर तक बनाने वाली कंपनी गोदरेज (GODREJ) ग्रुप का बंटवारा होने वाला है।

पांच सूचीबद्ध कंपनियां

गोदरेज फैमिली ने 127 साल पुराने ग्रुप को दो हिस्सों में बांटने का समझौता किया गया है। इसके तहत एक हिस्सा आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को जबकि दूसरा चचेरे भाई जमशेद और बहन स्मिता को मिलेगा। आदि और नादिर गोदरेज इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, जिसकी पांच सूचीबद्ध कंपनियां हैं।

GODREJ ट्रेडमार्क का उपयोग कर सकेंगे

जमशेद और स्मिता की हिस्सेदारी गैर-सूचीबद्ध कंपनी गोदरेज एंड बॉयस और भूमि बैंक के साथ-साथ मुंबई में इससे जुड़ी प्रमुख संपत्तियों में आई। दोनों परिवार समूह गोदरेज (GODREJ) ट्रेडमार्क का उपयोग कर सकेंगे। यानी इस पर दोनों का मालिकाना हक होगा। पृथक्करण समझौते में 6 साल का गैर-प्रतिस्पर्धा खंड है। यानी छह साल बाद ही परिवार अलग ब्रांड नाम के साथ दूसरे के बिजनेस क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *