Inspection of Rewa railway station: रेलवे जीएम ने रीवा स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Inspection of Rewa railway station

GM of Railways inspects Rewa station premises: रीवा रेलवे स्टेशन परिसर का पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। कुछ स्थानों पर अव्यवस्थाएं व लापरवाही मिलने पर अधिकारियों नए सिरे से व्यवस्थाएं बनाने का निर्देश दिया। साफ-सफाई को लेकर उन्होंने विशेष ज़ोर दिया। स्टेशन के साथ ही जीएम ने रेल पथ, सिग्नल प्रणाली आदि का भी जायजा लिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति देखी और अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर निर्माण समय पर पूरा कराने और जिम्मेदार अधिकारीयों को नियमित रूप से निगरानी कर इसका प्रतिवेदन भेजने को कहा।

फ्लाईओवर का भी किया निरीक्षण

रीवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से 5 पर बने फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए पानी एवं अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। वाहन पार्किंग एरिया का भी जायज़ा लिया और कहा कि ट्रेन के आने-जाने के समय वाहनों की संख्या अचानक से बढ़ती है, इसलिए उसके अनुरूप प्लान तैयार कर वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा कराएं ताकि अन्य यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो। प्लेटफार्म के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन बिल्डिंग एरिया, प्लेटफार्म पर बनी नई लिफ्ट का निरीक्षण करने के साथ ही डिप्टी एसएस आफिस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इसके पहले कैमा स्टेशन का भी निरीक्षण कर वहां की जानकारियां ली थी।

एंट्री प्वाइंट को आकर्षक बनाने के निर्देश

महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर के बाहरी हिस्से का अवलोकन करते हुए कहा कि स्टेशन अच्छे स्थान पर बना हुआ है लेकिन जो आकर्षण होना चाहिए वह अभी कम दिख रहा है। अधिकारियों से कहा कि एंट्री प्वाइंट को और आकर्षक बनाएं। साथ ही यात्री सीधे स्टेशन के भीतर तक सहजता से पहुंचे इसके भी इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह के नए निर्माण की जरूरत है तो उसका भी प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *