Site icon SHABD SANCHI

Glutathione and its Side Effects: क्या है ग्लूटाथिओन इंजेक्शन? क्या यह सच मे जानलेवा है?

Glutathione and its Side Effects

Glutathione and its Side Effects

Glutathione and its Side Effects: मानव शरीर में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो फ्रीरैडिकल और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से हमारी रक्षा करते हैं। ग्लूटाथिओन भी एक ऐसा ही प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है जो हमारे लीवर में बनता है। यह तीन प्रकार के अमीनो एसिड से तैयार हो जाता है। ग्लूटाथिओन असल में स्किन व्हाइटनिंग और डिटॉक्सिफिकेशन (glutathione skin whitening) के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है और आजकल ग्लूटाथिओन के इंजेक्शन काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। यह केवल स्किन व्हाइटनिंग और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए ही नहीं बल्कि अन्य सौंदर्य उत्पादों में भी इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

Glutathione and its Side Effects

बॉलीवुड के कई सारे ऐसे एक्टर एक्ट्रेस है जो स्किन व्हाइटनिंग और एंटी एजिंग प्रभावों के लिए ग्लूटाथिओन इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इज इंजेक्शन एक तरल रूप में उपलब्ध दवा होती है जिसे नसों या मांसपेशियों में इंजेक्ट किया जाता है। इस इंजेक्शन की वजह से शरीर में ग्लूटाथिओन की मात्रा बढ़ जाती है और एंटी एजिंग इफेक्ट्स दिखाई देने लगते हैं और त्वचा चमकदार और सुंदर भी हो जाती।

ग्लूटाथिओन इंजेक्शन के प्रमुख उपयोग(benefits of glutathione injections)

ग्लुटेथिओन इंजेक्शन के साइड इफेक्ट (side effect of glutathione)

ग्लूटाथिओन सामान्यतः एक सुरक्षित प्रोडक्ट माना जाता है परंतु इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं जैसे की, एलर्जीक रिएक्शंस, खुजली सूजन, सांस लेने में परेशानी, मतली, अपच ,पेट में अल्सर, त्वचा पर रैशेज या जलन ,किडनी या लीवर पर प्रभाव अनइवन स्किन टोन इत्यादि

इस इंजेक्शन का उपयोग किसे नहीं करना चाहिए

और पढ़ें: हफ्ते में दो बार खा ले यह मछली हड्डियां होगी मजबूत और बाल झड़ना रुक जाएंगे

ग्लुटेथिओन इंजेक्शन का सेलिब्रिटी कल्चर (glutathione in celebrity culture)

ब्यूटी इंडस्ट्री में ग्लूटाथिओन को स्किन व्हाइटनिंग और स्किन ग्लो के लिए यूज़ किया जाता है। एशियाई देशों में कई सारी सेलिब्रिटीज ग्लूटाथिओन इंजेक्शन और गोलियों का उपयोग कर रही है ताकि वह गोरी त्वचा हासिल कर पाए। हालांकि कुछ लोग बिना डॉक्टर की सलाह के ही इनफ्लुएंसर की बातें मानकर ग्लूटाथिओन के इंजेक्शन या ड्रिप लगवाने शुरू कर देते हैं। जिसकी वजह से इसके कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स और कॉम्प्लिकेशंस भी दिखाई देते हैं। हाल ही में शेफाली जरीवाला की मौत के दौरान भी ग्लुटेथिओन केमिकल काफी चर्चा में रहा हालांकि अब तक इस बात का सबूत नहीं मिल पाया है कि उनकी मौत का कारण ग्लुटेथिओन का इंजेक्शन था।

Exit mobile version