Site icon SHABD SANCHI

Globetrotter Event in Ramoji: ग्लोबट्रॉटर से एस एस राजामौली और महेश बाबू की जोड़ी बनाएंगी नए रिकॉर्ड, होगी प्रियंका चोपड़ा की वापसी

Globetrotter Event in Ramoji

Globetrotter Event in Ramoji

Globetrotter Event in Ramoji: एसएस राजामौली की अगली फिल्म सन 2026 में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि अभी फिल्म का आधिकारिक नाम और रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। राजामौली की टीम इस फिल्म को अभी ग्लोबट्रॉटर बुला रही है। अब जब राजामौली ने यह घोषणा की है कि वह अपनी अगली फिल्म के नाम और रिलीज डेट की घोषणा 15 नवंबर 2025 को करेंगे तब से ही यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है।

Globetrotter Event in Ramoji

इस फिल्म के माध्यम से राजामौली सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि विश्व सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब हैं। मालूम हो कि रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बनाई फिल्म आरआरआर ने राजामौली को वैश्विक स्तर पर बहुत पहचान दिलाई थी। जिसके बाद उन्होंने घोषणा की थी उनकी अगली फिल्म महेश बाबू के साथ आएगी।

एसएस राजामौली की फिल्मों की कहानी उनके पिता ही लिखते हैं और स्क्रीनप्ले स्वयं राजामौली लिखते हैं। लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक अफ्रीकन उपन्यास से आधिकारिक तौर पर ली गई है। वहीं स्क्रीन राइटिंग की बात की जाए तो राजामौली ने हॉलीवुड टीम की मदद भी ली है। अब लोग यह जानने को आतुर हैं कि राजामौली इस फिल्म ग्लोबट्रॉटर में आखिर में क्या-क्या ला रहे हैं?

और पढ़ें: फिल्मी पर्दे के हीरो-विलेन असल जिंदगी में हैं अच्छे मित्र

देसी गर्ल कर रहीं हैं वापसी, पृथ्वीराज सुकुमारन बने हैं विलेन

जैसा कि यह बात पहले से पता है कि राजामौली की इस फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उसके बाद अभी हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर से यह मालूम चला कि इस फिल्म में विलेन की भूमिका में पृथ्वीराज सुकुमारन दिखाई देने वाले हैं। उनका किरदार कुछ-कुछ क्रिश 3 के काल और एक्स मैन के चार्ल्स से मिलता जुलता सा है। पृथ्वीराज की किरदार का नाम कुंभ रखा गया है। वही फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली हैं, उनके कैरेक्टर इंट्रोडक्शन पोस्टर में उन्हें पीली साड़ी पहने हुए दिखाया गया है जिसमें वह एक गन चलाती हुई नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम मंदाकिनी रखा गया है।

राजामौली की इस फिल्म में भी अन्य फिल्मों की तरह ही संगीत एमएम कीरावानी देने वाले हैं।
अभी तो राजामौली की इस फिल्म के 15 नवंबर को होने वाले इवेंट की बहुत चर्चा है। इवेंट में जहां राजामौली अपनी फिल्म के बारे में सारी डिटेल्स बताएंगे, वहीं साथ ही साथ फिल्म के ट्रेलर भी रिलीज होने की संभावनाहै। इस इवेंट को यूट्यूब आशीष चंचलानी होस्ट करने वाले हैं जिस वजह से युवाओं में यह फ़िल्म सुर्खियों में बनी हुई है।

Exit mobile version