Global Fashion Icon Aishwarya Rai: ग्लोबल फैशन शो में एक बार फिर से चमकी ऐश्वर्या राय बच्चन

Global Fashion Icon Aishwarya Rai

Global Fashion Icon Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित और ग्लोबल पहचान रखने वाली अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने अभिनय कौशल, अपने सौंदर्य और अपने व्यक्तित्व के दम पर अपनी अलग छवि बनाई है। हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू भी है परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने कभी भी अपनी आइडेंटिटी कम नहीं होने दी। ऐश्वर्या राय बच्चन ने ना केवल भारतीय सिनेमा बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी छाप छोड़ी है और हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने ग्लोबल फैशन इवेंट्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Global Fashion Icon Aishwarya Rai
Global Fashion Icon Aishwarya Rai

पैरिस फैशन वीक में छाया मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय का जलवा

जी हां, काफी लंबे समय से ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मों से दूरी बना ली थी परंतु हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपनी ग्लोबल उपस्थिति दर्ज करवाई है और इसकी वजह से वह एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। बता दे हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन को पेरिस फैशन वीक 2025 में देखा गया। इस दौरान वे लॉरियल पेरिस के लिए रैंप वॉक करते हुए नजर आईं। यहां उन्होंने डायमंड जड़ी शेरवानी पहनी हुई थी, उनका आत्मविश्वास अपने चरम पर था लोग उनकी स्टार वॉक और उनके एटीट्यूड की भर भर कर तारीफ करते नही थक रहे।

ऐश्वर्या राय ने लॉरियल पेरिस के लिए पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक किया और यहां उन्होंने नौ लखा हार की डिटेलिंग वाली शेरवानी पहनी हुई थी। यह शेरवानी उन्हें रीगल और रिवॉल्यूशनरी दिखा रही थी। हॉलीवुड की कई हस्तियों ने ऐश्वर्या राय के इस लुक की तारीफ की है। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी ऐश्वर्या राय की भर भर कर तारीफ हो रही है। लंबे समय से विवादों में घिरी ऐश्वर्या राय बच्चन अब एक बार फिर से अपनी स्क्रीन प्रेजेंस के लिए वायरल हो रही है और ऐश्वर्या राय भी इस दौरान काफी अलग और कॉन्फिडेंट दिखाई दी।

और पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय मंच पर गुंजा अमर सिंह चमकीला का नाम

ऐश्वर्या रॉय के आगामी बॉलीवुड प्लान

बात करें ऐश्वर्या राय के आगामी प्रोजेक्ट की तो बॉलीवुड में उनके प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। परंतु कहा जा रहा है कि जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन में साथ काम करने वाले हैं। हालांकि इसकी स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है और दर्शक अभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

कुल मिलाकर ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर से ग्लोबल फैशन इवेंट्स में अपनी दावेदारी सिद्ध कर दी है। उन्होंने दिखा दिया है कि जब बात रैंप वॉक की हो और भारत को प्रेजेंट करने की हो तो ऐश्वर्या राय बच्चन से बेहतर उम्मीदवार कोई नहीं। यह बात उन्होंने 2025 में कांस फेस्टिवल में भी दर्ज करवाई थी जब उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई सफेद बनारसी साड़ी पहनी थी और यही बात एक बार फिर से उन्होंने पेरिस के फैशन वीक में साबित कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *