Priyanka Chopra will make a comeback in Bollywood: बॉलीवुड से हॉलीवुड इंडस्ट्री तक का शानदार सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. प्रियंका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है, हालांकि जब से एक्ट्रेस (Priyanka Chopra) शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हुई हैं, तब से वो कभी-कभार ही भारत आती हैं. इसी तरह एक्ट्रेस लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी गायब हैं. प्रियंका 2019 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. उसके बाद प्रियंका (Priyanka Chopra) हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के फैंस और चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करने वाली हैं.
ये भी पढ़े: Pushpa 2 The Rule: आरआरआर और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची पुष्पा 2
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दिया नया अपडेट
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फरहान अख्तर, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी. हालांकि इस फिल्म की रिलीज को लेकर कोई फाइनल अपडेट सामने नहीं आई है. इसी बीच हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी वापसी को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है. एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया है कि वह मजाक नहीं कर रही हैं, उन्होंने यहां कई फिल्ममेकर्स से मुलाकात की है और कई स्क्रिप्ट भी पढ़ी हैं. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने कहा कि वह सक्रिय रूप से कुछ ऐसा ढूंढ रही हैं, जो वह हिंदी में करना चाहती हों. यह साल उनके लिए वाकई काफी व्यस्त रहा है. लेकिन उनके पास कुछ ऐसा है, जिसे वह नहीं छोड़ेंगी.
इस दौरान प्रियंका से पूछा गया कि क्या यह उनकी फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर कोई इशारा है. इस पर एक्ट्रेस (Priyanka Chopra) ने कहा कि इस बारे में आपको एक्सेल (एंटरटेनमेंट, फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस) से इस बारे में बात करनी चाहिए. इसके बाद से प्रियंका के फैंस के बीच चर्चा है कि एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं.
ये भी पढ़े: Pushpa 2 First Review : कल रिलीज होगी Allu Arjun की पुष्पा 2, पहले रिव्यू में फिल्म ब्लॉकबास्टर
यह है फिल्म का अपडेट
आपको बता दें, फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ की घोषणा साल 2021 में की गई थी. इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ के साथ ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म की घोषणा के बाद से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, इसकी रिलीज डेट बढ़ती जा रही है. हालांकि, जोया अख्तर और फरहान अख्तर ने आश्वासन दिया है कि फिल्म को रोका नहीं गया है और सभी का शेड्यूल एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास 4 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे, इस जोड़े ने 15 जनवरी, 2022 को अपनी पहली बेटी का स्वागत किया. शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी और पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी की खबर ने उनके फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है.