ग्लेडिएटर II का ट्रेलर लॉन्च, 24 साल का इंतज़ार होगा ख़त्म

GLADIATOR II

Gladiator 2 Trailer: 9 जुलाई की शाम आया ग्लेडिएटर 2 का ट्रेलर आते ही काफ़ी सुर्खियों में है, जिसमे ज़बरदस्त एक्शन सीन और ऐतिहासिक ड्रामा स्टोरी दर्शायी गयी है। फिल्म 22 नवंबर को इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिलीस होगी जो लगभग 300 मिलियन डॉलर के भारी बजट में बनी है। साल 2000 में रिलीज हुई ग्लेडिएटर का ये दूसरा पार्ट है जिसे रिडले सकॉट ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पॉल मेस्कल मुख्या भूमिका में लूसियस का किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा डेनज़ेल वॉशिंगटन इनके सपोर्टिंग करैक्टर में दिखेंगे जिन्होंने मैक्रिनस नाम का किरदार निभाया है। फिल्म में पेड्रो पास्कल, कोनी नीलसन, जोसेफ क्विन और फ्रेड हेचिंगर ने भी अहम किरदार निभाया है।

2000 में रिलीज़ हुआ इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा जिसने 103 मिलियन डॉलर के बजट में बनकर 402 मिलियन डॉलर की कमाई की थी जिसके बाद से ही इसके दुसरे पार्ट का इंतज़ार सभी कर रहे थे।

ग्लेडिएटर 2 में क्या खास होगा ;

ट्रेलर में कहानी लूसियस के इर्द गिर्द घूमती नज़र आ रही है। इसकी कहानी ऐतिहासिक महाकाव्य पर आधारित है जो रोमन साम्राज्य के इतिहास से जुडी हुई है। फिल्म में रोमन साम्राज्य के उस समय का चित्रण किया गया है जब अधिकांश ग्लैडिएटर गुलाम हुआ करते थे और उन्हें आज़ादी खरीदनी थी। ट्रेलर में लूसियस जो एक ग्लैडिएटर हैं उनको अखाड़े में उतारकर खतरनाक सांड से लड़ाते दिखाया गया है जो सत्य घटना पर आधारित है।

फिल्म ग्लेडिएटर की उपलब्धि ;

ग्लेडिएटर  उन प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है जो आपके दिमाग में जीवन भर रहेगी। स्टार कास्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन और शानदार फिल्मांकन स्थानों के साथ, इस फिल्म ने 2000 में अकादमी पुरस्कारों में बड़ी जीत हासिल की, 12 श्रेणियों के लिए नामांकित हुई और “बेस्ट पिक्चर” और “बेस्ट एक्टर” सहित 5 पुरस्कार जीते। डेविड फ्रैंजोनी , जॉन लोगन और विलियम निकोलसन द्वारा लिखित ये फिल्म सबकी ज़ुबान पर छायी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *