Site icon SHABD SANCHI

Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ पर पत्नी को दें ये गिफ्ट, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार 

Karwa Chauth 2024 : हिन्दू धर्म में करवा चौथ एक बड़ा पर्व है। सुहागिनों के लिए करवा चौथ व्रत का महत्व अधिक है। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती हैं। पूरा दिन महिलाएं बिना कुछ खाएं-पिएं सोलह श्रृंगार कर चाँद की पूजा करती हैं। इसके बाद पति अपनी पत्नियों को उपहार देते हैं। इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। अगर आप भी करवा चौथ व्रत पर अपनी पत्नी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको गिफ्ट देने के टिप्स बता रहें हैं।

करवा चौथ पर दें पत्नी को गिफ्ट (Karwa Chauth 2024)

करवा चौथ पर जहां पत्नियां अपने पति के लिए दिनभर निर्जला व्रत करती हैं तो वहीं पति भी उन्हें उपहार देते हैं। आप भी इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को सुंदर गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर दीजिए। अगर आपने अभी तक पत्नी के लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है तो हम आपको गिफ्ट देने के कई सुझाव दे रहें हैं। इन गिफ्ट से आपकी पत्नी खुश भी होंगी और आपकके रिश्ते में भी प्यार बढ़ेगा। आईये जानते हैं कि करवा चौथ पर पत्नी को कैसे उपहार देने से रिश्ते में प्यार बढ़ता है…

सोने या चांदी की ज्वेलरी करें गिफ्ट

करवा चौथ पर गिफ्ट के लिए सोने या चांदी की ज्वेलरी गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप उपहार के तौर पर कंगन, अंगूठी या फिर ब्रेसलेट को गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपके दिन को बेहद यादगार बनाने में मदद करेगी। मालूम हो कि इस समय सोने और चांदी की कीमत आसमान छू रही है। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को गिफ्ट करते हैं तो यह जरूरत पड़ने पर आपके काम भी सकता है।

हैंड पर्स करें गिफ्ट

अगर आपकी वाइफ जूलरी से ज्यादा एक्सेसरीज पहना पसंद करती हैं। तो आप बैग या ब्रेसलेट जैसे गिफ्ट भी खरीद सकते हैं। आजकल स्लिंग बैग और लेयर्स में ब्रेसलेट का काफी ट्रेंड में है। इस दौरान आप अपनी वाइफ को नोटिस भी कीजिए कि वह क्या चीज खरीदने की सोच रही हैं, अगर उनके कहे बिना ही आप उन्हें वही चीज गिफ्ट कर देंगे तो ज्यादा खुश होंगी।

Also Read : Karva Chauth Vrat 2024 : करवा चौथ के निर्जला व्रत के बाद होती है एसिडिटी तो दही से खोलें व्रत 

पसंदीदा परफ्यूम करें गिफ्ट

आप अपनी पत्नी को मनमोहक फ्रेग्रेन्स परफ्यूम भी करवा चौथ पर गिफ्ट कर सकते हैं। यह करवा चौथ के दिन को बेहद शानदार बना देगा। परफ्यूम को लगाने से आपके पार्टनर का इंप्रेशन काफी अच्छा होगा और वह क्लासी के साथ-साथ डिफरेंट भी दिखेंगी।

ब्रांडेड मेकअप किटकरें गिफ्ट

महिलाओं की पहली पसंद मेकअप होती है। क्योंकि मेकअप करने के बाद वह ज्यादा सुंदर जो दिखती हैं। ऐसे में आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर मेकअप कॉम्बो गिफ्ट कर सकते हैं। आपको कम दम में भी अच्छी मेकअप किट मिल सकती है, भले ही इसमें आइट्म थोड़े कम होंगे। हालांकि इस दौरान आप क्वालिटी पर जरूर ध्यान दें।

Also Read : Diwali Sweets Cravings Control : दिवाली में मिठाई खाकर कहीं बढ़ न जाए वजन, ऐसे रखें ध्यान 

Exit mobile version