पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. यह थ्रेट ईमेल NIA को भेजा गया है. धमकी देने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई को जेल से रिहा करने और 500 करोड़ रुपए की डिमांड रखी है.
NIA Received Threat to kill PM Modi: राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक धमकी भरा ईमेल रिसीव हुआ है. NIA को मिले Threat Email में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की बात कही गई है. इसके अलावा ईमेल भेजने वाले ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को रिहा करने और 500 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है. इस ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि यह ईमेल किसी दूसरे देश से भेजा गया है.
NIA ने धमकी भरे ईमेल को लेकर मुंबई और गुजरात पुलिस से लेकर पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में World Cup 2023 के कई मैच होने हैं.
NIA को मिले धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा है?
What is written in the threatening email received by NIA: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 अक्टूबर की सुबह, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम NIA को एक अलर्ट मिला जिसमे धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई. इस ईमेल में लिखा है-
‘तुम्हारी सरकार से हमें 500 करोड़ और लॉरेंस बिश्नोई चाहिए, नहीं तो कल हम नरेंद्र मोदी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडिम उड़ा देंगे। हिंदुस्तान में सबकुछ बिकता है तो हमने भी कुछ खरीद लिया है. कितना भी सुरक्षित कर लो हमसे नहीं बच पाओगे। अगर बात करनी है तो ईमेल पर ही बात करना।
NIA को धमकी भरा ईमेल भेजा किसने
NIA ईमेल भेजने वाले की लोकेशन का पता लगा रही है. ऐसी आशंका है कि यह मेल विदेश से भेजा गया है. इसे ट्रैक करना तो ज्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन भारत से बाहर बैठे आरोपी के खिलाफ एक्शन लेना NIA के लिए पेचीदा हो सकता है.
रही बात लॉरेंस बिश्नोई की तो वो 2014 से जेल में है. लेकिन उसका नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला हुआ है. लॉरेंस के खिलाफ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है.