रीवा। बालिका शिक्षा बेहद जरूरी है। कुछ इस तरह का संदेश देते हुए प्रदेश भर से पहुची तकरीबन 400 बालिकाओं ने रीवा की सड़कों पर दौड़ लगाकर बालिका शिक्षा का संदेश दी है। टीच-टू-रीच के उद्रदेश्य से रीवा में आयोजित की गई बालिका मैराथन रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यायल से रविवार को शुरू की गई थी।
7 किमी की रही दौड़
रीवा में बालिका शिक्षा को बढ़वा देने के लिए यह बालिका मैराथन तकरीबन 7 किलोमीटर की आयोजित की गई। जिसमें बालिकाओं ने शहर की सड़कों में दौड़ लगाकर बताया कि बालिकाएं आज किसी भी क्षेत्र पीछे नही है। घर गृहस्थी से लेकर सरकारी विभागों हो या निजी क्षेत्रों में उनकी भागीदारी है। बेटिया देश की रक्षा के लिए सेना में सेवाएं दे रही है। ऐसे में बालिका शिक्षा कितनी जरूरी है। यह समझना होगा।
रीवा की आर्फीसर महिलाएं
मैराथन के आयोजकों का कहना है कि आज बालिकांए हर क्षेत्र में आगे है। इसका उदाहरण रीवा ही है। जंहा जिले की मुखिया यानि कलेक्टर, एसडीएम, सीएसपी समेत अन्य प्रमुख पदों पर महिलाएं सफलता पूर्वक सेवाएं दे रही है, लेकिन आज भी समाज बेटियों को कहीं-न-कहीं वो सम्मान और अधिकार नही दे रहा है। जिसकी वे हकदार है। बालिका शिक्षा को बढ़वा देने के लिए यह मैराथन आयोजित की गई।