Site icon SHABD SANCHI

प्रेमी ने एक तरफा प्यार में की युवती के पिता की हत्या, पहले पिलाई शराब, फिर पत्थर से कुचला

Girl's father murdered in unrequited love

Girl's father murdered in unrequited love

मऊगंज जिले के नईगढ़ी में बहुती जल प्रपात के पास हुई एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा हो गया है। वारदात युवक ने एक तरफा प्यार में पड़कर की थी। मिलने में अड़चन पड़ रहे युवती के पिता की हत्या कर दी थी। दो आरोपियों ने मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी राकेश साकेत को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी अभी फरार है।

जानकारी के अनुसार नई गढ़ी के बहुती जल प्रपात में मौजूद वॉच टॉवर में 17 जून को सूरज कोल (45) निवासी पटपरा जिला सीधी का शव मिला था। इस मामले में एसपी वीरेंद्र जैन ने एसडीओपी अंकिता सुल्या और थाना प्रभारी एसडी द्विवेदी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी। जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन राकेश साकेत मृतक सूरज कोल को घूमने के बहाने उसे अपने साथ ले गया था। संदेह होने पर पुलिस ने जब राकेश को गिरफ्तार कर उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूरी बात सामने आ गई।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक की लड़की से एकतरफा प्यार करता था। बुरी नीयत से वो अक्सर युवती को परेशान भी किया करता था। आरोपी युवती के पिता के साथ ही मजदूरी करता था इसलिए उसके घर भी आना-जाना होता था। लेकिन घर में युवती के पिता के होने की वजह से वह युवती से मिल नहीं पाता था। जिसके चलते उसने हत्या की योजना बनाई। और आरोपी मृतक सूरज कोल को घूमने के बहाने साथ ले गया और फिर शराब पिलाई उसके बाद पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version