Site icon SHABD SANCHI

एनएसएस से जागृत होती है राष्ट्रीयता की भावना

Girls College organized NSS camp

Girls College organized NSS camp

Girls College organized NSS camp: रीवा. शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा के एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का और सौदामिनी नर्सिंग महाविद्यालय खौर में किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त संचालक शिक्षा रीवा संभाग डॉ. आर पी सिंह रहे। 

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने छात्राओं एवं प्राचार्य को शिविर की सफलता के लिए बधाई दी। वहीं जनभागीदारी अध्यक्ष  प्रज्ञा त्रिपाठी ने छात्राओं से कहा कि एनएसएस से राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है और राष्ट्रसेवा की भावना बलवती होती है। प्राचार्य डॉ. विभा श्रीवास्तव ने कहा कि कार्य की सफलता टीम पर निर्भर करती है। अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से किया गया और छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन प्रो. वनिता धुर्वे ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अभिमन्यु प्रसाद, डॉ. महेंद्र मणि द्विवेदी, डॉ. एसजी श्रीवास्तव, डॉ एचजीआर त्रिपाठी, शिवानी भारती सहित छात्राएं मौजूद रहीं।

Exit mobile version