Girlfriend robbed her boyfriend in Rewa: रीवा। पहले दोस्ती, फिर प्यार और शादी का वादा करने के बाद एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के लिए लाखों रुपए न्यौछावर कर दिए। हीरे की अंगूठी, महंगे हैंडबैग और चश्मा सहित तीन आईफोन देने के बाद प्रेमी की आंखें उस समय खुल गई जब 3 साल की मोहब्बत के बाद प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी से सगाई रचा ली। करीब 80 लाख रुपए प्रेमिका के ऊपर खर्च करने के बाद जब प्रेमी को धोखा मिला तो उसने घटना की शिकायत पुलिस में कर दी। अब वह दिए हुए उपहार और पैसों की मांग कर रहा है।
आजाद नगर निवासी प्रेमी विवेक शुक्ला के मुताबिक उसकी प्रेमिका पूर्व विधायक की भतीजी है। प्यार में धोखा खाए विवेक ने जब अपने उपहार वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे प्रेमी ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक के कारण उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे प्रेमी ने बताया कि तकरीबन 3 साल 6 माह पूर्व उसकी लड़की से मुलाकात हुई। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार होने के बाद शादी का वादा किया गया। इस दौरान प्रेमी के द्वारा अपने प्रेमिका को कई उपहार खरीदे गए जिसका डाटा प्रेमी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पेश किया गया। इस दौरान प्रेमी के द्वारा कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई। जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विवेक ने यह भी बताया कि प्रेमिका ने उसे अपने पुराने प्रेमी के खाते में भी पैसे डलवाए थे।