Satna News: प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत, प्रेमिका और नए प्रेमी ने मिलकर उतारा मौत के घाट

Girlfriend and new lover together killed him

Girlfriend and new lover together killed him: सतना जिले के रामपुर बाघेलान पुलिस ने 11 नवंबर की रात हुई बृजेंद्र सिंह (32 वर्ष, निवासी उटक्करपुर) की हत्या का रहस्य सुलझाते हुए शनिवार को उसकी प्रेमिका रीता उर्फ झल्ली मल्लाह उम्र 40 वर्ष, निवासी सिंधौली और उसके नए प्रेमी कृष्ण कुमार उर्फ धर्मू केवट उम्र 30 वर्ष, निवासी सिंधौली को गिरफ्तार कर लिया।

दुर्घटना का झूठा नाटक, फिर बदले बयान

घटना की रात रीता ने डायल 112 पर फोन कर बृजेंद्र को दुर्घटना में घायल बताते हुए मदद मांगी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया। उपचार के दौरान बृजेंद्र ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद रीता और कृष्ण कुमार ने बयान बदलते हुए गांव के कुछ लोगों पर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें सिर में गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पूछताछ में कबूला जुर्म

पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ की, लेकिन मुखबिरों की सूचना और रीता-कृष्ण की संदिग्ध गतिविधियों से शक गहराया। हिरासत में लिए जाने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रीता ने खुलासा किया कि पिछले 5 वर्षों से बृजेंद्र के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। बृजेंद्र अक्सर उसके घर आता था, लेकिन शराब पीकर गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात कृष्ण कुमार से हुई। बृजेंद्र से पीछा छुड़ाने के लिए रीता ने हत्या की साजिश रची।

सुनसान जगह पर लाठी-डंडों से पिटाई

11 नवंबर की शाम नशे में धुत बृजेंद्र घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। रीता ने बहाने से कृष्ण कुमार को उसके साथ बाइक पर भेजा। बस्ती से बाहर सुनसान जगह पर कृष्ण ने बृजेंद्र को रोका। तभी रीता वहां पहुंची और दोनों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। बुरी तरह घायल बृजेंद्र को दुर्घटना का रूप देकर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन जांच में साजिश बेनकाब हो गई।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *