Girl student murdered after entering her house in Rewa: रीवा जिले के थाना गढ़ अंतर्गत पुलिस चौकी गंगेव के ग्राम बेला में कक्षा नवमीं की छात्रा की घर में घुसकर हत्या की घटना सामने आई है। साथ ही आरोपी का भी घटना स्थल से कुछ दूर आम के पेड़ पर शव लटकता हुआ मिला है। एक साथ हुई दो मौतों से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद दोनों के शव को पीएम के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय मृतिका संध्या वर्मा अपनी दो बहनों के साथ घर पर ही थी। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव का ही छोटेलाल कोल उसके घर पहुंचा, जहां उसने पहले किशोरी का गला दबाया और फिर लोहे के खलवट्टे से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान मृतिका की बहन और उनके बाबा ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी के सिर पर खून सवार था। घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी छोटेलाल का शव भी कुछ दूरी पर आम के पेड़ पर लटकता पाया गया। फ़िलहाल इस बड़ी बारदात के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है।