Rewa News: 14 वर्षीय छात्रा खेल-खेल में फांसी के फंदे में झूली, नीद में थी मां…

sanjay gandhi hospital rewa

Girl student hanged herself while playing: रीवा जिले में कक्षा 8वीं की एक 14 वर्षीय छात्रा की खेल-खेल में जान चली गई। घटना जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम सपहा की बताई जा रही है। जहां बच्चों के साथ खेलने के दौरान छात्रा फांसी के फंदे में फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान मृतका की माँ नीद में थी। जबकि मृतका घर में ही अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी।

घटना के संबंध में गुड्डू कोरी ने बताया कि छात्रा शिवानी दोपहर घर में बच्चों के साथ खेल रही थी, इसी दौरान वह अचानक फांसी के फंदे में लटक गई। जब मां की नीद खुली और वह बच्ची को ढूढ़ते हुए अंदर पहुंची तो बच्ची फंदे में लटक रही थी। जिसके बाद बदहवास महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बच्ची के शव को पीएम के लिए SGMH रीवा लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *