UP: 13 साल की निकिता ने Alexa की मदद से बचाई मासूम की जान, महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर

up alexa

निकिता ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी बल्कि 15 महीने की मासूम बच्ची की जान भी बचा ली. आधुनिक डिवाइस का सटीक उपयोग करके निकिता ने एक अप्रिय घटना होने से बचा लिया। अब आनंद महिंद्रा ने लड़की को जॉब ऑफर किया है.

उत्तर प्रदेश में 13 साल की लड़की ने तकनीकी का इस्तेमाल करके बंदरों से अपनी भतीजी की जान बचा ली. ये देखकर भारत के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने यूपी की इस होनहार बच्ची को जॉब ऑफर कर दिया। हम बात कर रहे हैं UP में हुए एक ऐसी घटना के बारे में, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. UP के बस्ती जिले की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है. यहां रहने वाली 13 साल की निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर हर कोई उसके दिमाग की दाद दे रहा है. निकिता ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी बल्कि 15 माह की मासूम बच्ची की जान भी बचाई।

जानें कैसे बचाई निकिता ने मासूम की जान

बस्ती की रहने वाली निकिता ने 15 महीने की अपनी भतीजी वामिका को लेकर घर में ही खेल रही थी. दोनों घर की पहली मंजिल पर किचन के पास सोफे पर बैठे थे. उस वक्त घर पर कोई नहीं था. तभी बंदरों का झुंड घर पर आ गया और वह किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा. इसके बाद बंदरों का झुण्ड वामिका और निकिता की ओर हमला करने के लिए बढ़े. तुरंत निकिता ने सूझबूझ दिखाई और Alexa से कुत्ते की आवाज निकालने के लिए बोला फिर क्या था, कुत्ते की आवाज सुनकर बंदर भाग गए.

लड़की की सूझबूझ से प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कहा कि आधुनिक समय में बड़ा सवाल है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के गुलाम या स्वामी बनेंगे। इस युवा लड़की की कहानी यह बताती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा मानवीय प्रतिभा को बढ़ावा देगी। उसकी सोच असाधारण थी. उन्होंने कहा कि इस युवा लड़की की सोच में इस दुनिया में लीडरशिप की क्षमता है. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अगर वह कभी कॉर्पोरेट में काम करने का फैसला करती है तो मुझे उम्मीद है कि महिंद्रा राइज में हम उसे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *