Girl riding scooter hits old man in Rewa city: रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग नगर गेट के पास एक अज्ञात स्कूटी सवार युवती ने पैदल चला रहे वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक पांव भी टूट गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के संबंध में अविनाश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल राम बहोर साकेत उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम उमरी थाना रायपुर कर चुलियान कुछ सामान खरीदने पैदल जा रहे थे, इसी दौरान बजरंग नगर गेट के सामने स्कूटी सवार अज्ञात युवती ने राम बोहोर को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर जा गिरे और उनका एक पांव फैक्चर हो गया। घटना के बाद स्कूटी सहित युवती मौके से फरार हो गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर स्कूटी सवार अज्ञात युवती की तलाश शुरू कर दी है।