Rewa में प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही युवती की जहर निगलने से मौत, परिजन युवक की गिरफ़्तारी पर अड़े

Girl dies by poison

Girl living in live-in relationship in Rewa dies by swallowing poison: रीवा में प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की जहर निगलने से मौत युवती की जहर निगलने से मौत का मामला सामने आया है। युवती की दोस्ती फोन के जरिये युवक से हुई थी जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे। घटना की जानकारी परिजनों को युवक ने वाहट्स एप पर मैसेज कर दी। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तब तक युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में युवती के पिता ने प्रेमी युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पिता का कहना है कि जबतक युवक की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती तब तक वह शव का पीएम नहीं कराएंगे।

घटना के संबंध में अमवा निवासी युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी सोनाटा फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। युवती की दोस्ती शिवम तिवारी नमक युवक से थी जो प्रयागराज जिले के नारीबारी का रहने वाला है। पिता को जब दोनों के प्रेमप्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों को शादी करने के लिए कहा। लेकिन दोनों बिना शादी के ही साथ रहने लगे। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा बेटी के साथ मारपीट की जाती थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

युवती के पिता ने बताया कि घटना की शिकायत लेकर जब वह चोरहटा पुलिस के पास गए तो पुलिस उनकी फरियाद सुनने के बजाय, उन्हें ही खरी-खोटी सुनाने लगे। पिता का कहना है कि जबतक युवक की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती तब तक वह शव का पीएम नहीं कराएंगे। पुलिस यदि कार्रवाई नहीं करती है तो शव सड़क पर रखकर जाम लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *