Girl jumps from fifth floor of Samdaria building in Rewa: रीवा शहर के सामान थाना क्षेत्र में नए बस स्टैंड के पास समदड़िया बिल्डिंग के पांचवे माले से एक युवती ने छलांग लगा दी। जिसे गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे एक अज्ञात युवती ने बिल्डिंग की छत पर चढ़ी और पांचवे मेल से सीधे छलांग लगा दी। पुलिस को छत से एक बैग मिला है। घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस का मानना है कि बैग की तलाशी के बाद मृतका की पहचान हो सकती है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।