रीवा के ढेकहा चौराहे पर घायल मिली युवती को किया परिजनों को सुपुर्द

Girl found injured at Dhekha intersection in Rewa handed over to her family: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा चौराहे पर लावारिस हालत में मिली एक युवती को पुलिस ने उपचार के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवती ने होश में आने के बाद बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने आई थी और लौटते समय सड़क पर फिसलकर गिर गई, जिससे उसे चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उसकी मदद कर अस्पताल पहुंचाया।

प्रारंभिक बयान में युवती ने अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की बात कही थी, लेकिन पूरी तरह होश में आने के बाद उसने स्पष्ट किया कि वह केवल सड़क पर गिरने से घायल हुई थी। नगर पुलिस अधीक्षक ऋतु उपाध्याय ने बताया कि युवती ने किसी भी तरह की आपराधिक घटना से इनकार किया है। जांच में भी कोई संदिग्ध घटना नहीं पाई गई। वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए युवती के बयान और परिजनों की मौजूदगी में जांच की। पुलिस ने पुष्टि की है, कि युवती को सामान्य चोटें आई थीं, और वह पूरी तरह ठीक है। युवती को सुरक्षित उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *