रीवा के ढेकहा चौराहे पर घायल अवस्था में मिली युवती

Rewa

Girl found injured at Dhekha intersection in Rewa: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा चौराहे के पास देर रात एक युवती गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली।

आरोप है कि तीन अज्ञात लोगों ने युवती के साथ जमकर मारपीट की और उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस पूछताछ में युवती ने खुद को मऊगंज जिले का निवासी बताया है। हालांकि, वह रीवा कैसे पहुंची और उसके साथ मारपीट करने वाले लोग कौन थे, इसकी जांच पुलिस कर रही है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के साथ ही पुलिस यह भी जांच रही है कि युवती द्वारा बताए गए घटनाक्रम में कितनी सच्चाई है या इसका कोई अन्य कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *