Rewa News: प्राचार्य की डांट से सहमी छात्रा हुई बेहोश, एंबुलेंस से लाया गया हॉस्पिटल, जानिए पूरा मामला

TRS Rewa

Rewa News: रीवा के ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय (TRS) में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। दरअसल टीआरएस में एमएससी फर्स्ट इयर का रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसमें कुल 140 स्टूडेंट में से 120 एक बिषय में फेल हो गए। खास बात यह है कि ये छात्र कुछ ही नंबर से फेल हुए हैं। इस बात को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन के साथ छात्र-छात्राएं कॉलेज की प्राचार्य से मिलने पहुंचे। छात्र अपनी बात रखते हुए फिर से मूल्यांकन की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांग को मानने के लिए कोई तैयार नहीं था। इसी दौरान प्राचार्य और छात्राओं के बीच जमकर बहस हुई। नाराज प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को खूब फटकार लगाई। इसी बीच एक छात्रा बेहोश हो कर गिर गई।

Also Read : रीवा में गरमाई राजनीतिक, काउंटिंग से पहले स्ट्रांग रूम के बंद हुए कैमरे, दलों ने उठाए सवाल

वहीं इस मामले में बताया जा रहा है कि छात्रा गर्मी और फेल होने की टेंशन के चलते बेहोश हो गई। जिसे पानी पिलाकर और छींटे मारकर होश में लाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे 108 एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया गया। इस घटनाक्रम को लेकर प्राचार्य का कहना है कि छात्राओं ने कॉपी में जो लिखा था, उसी के आधार पर उन्हें नंबर मिले हैं। यदि छात्र- छात्राओं को रिजल्ट को लेकर आशंका है तो री काउंटिंग के लिए आवेदन सकते हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *