Site icon SHABD SANCHI

रीवा को सौगात! ₹321 करोड़ से मदर चाइल्ड अस्पताल और एमरजेंसी मेडिसिन ओपीडी का होगा निर्माण

Rewa Mother Child Hospital

Rewa Mother Child Hospital

Rewa Mother Child Hospital News In Hindi: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने रीवा को सौगात दी है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिये सिर में ठंडक, पैर में चक्कर, सीने में आग तथा मुंह में मिठास का मंत्र लेकर कार्तव्यनिष्ठा से कार्य किया जाना चाहिए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा के जीएमएच परिसर में ओपीडी में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शांतभाव से सेवा के लिये सीने में जजवा लेकर मृदुल व्यवहार से मरीजों की सेवा के भाव होने चाहिए। हमें ऐसा रीवा बनना है जहाँ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी सुविधाएँ हो तथा यहाँ के और आसपास के लोगों को इलाज के लिये बाहर न जाना पड़े बल्कि बाहर के लोग बेहतर इलाज के लिये रीवा आयें।

एमपी के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़! भोपाल से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन, बनारस जाना होगा आसान..

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सस्ती दवाई व स्वास्थ्य सुविधाएँ देने का संकल्प पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों में सस्ती व अच्छी गुणवत्ता की दवाइयाँ उपलब्ध हैं साथ ही आयुष्मान योजना के तहत लोगों का नि:शुल्क इलाज व जांच भी की जा रही है।

शुक्ल ने बताया कि रीवा के जीएमएच परिसर में 321 करोड़ रूपये से मदर चाइल्ड अस्पताल तथा मेडिकल एमरजेंसी ओपीडी का निर्माण कराया जायेगा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिये 10 करोड़ रूपये से एंजियोप्लास्टी की दूसरी मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएँ व हमारे सेवाभाव के संस्कार देश को बदलने का कार्य कर रहे हैं। शुक्ल ने कहा कि संजय गांधी अस्पताल परिसर में दो तथा जिला अस्पताल में स्थापित एक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मरीजों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध कराने में मददगार होंगे।

Sehore Manoj Parmar Suicide Case | राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वालेपरिवार की त्रासदी, सच्चाई क्या है?

Exit mobile version