सौगातः पीएम मोदी ने वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से किए बात

वाराणसी। रेल सेवाओं का विस्तार करते हुए रेल मंत्रालय ने शनिवार को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत किया है। उक्त ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को रवाना किए है। इस मौके पर ट्रेन में सवार बच्चों से उन्होंने बातचीत भी की।

पीएम मोदी ने की इन ट्रेनों की शुरूआत

प्रधानमंत्री ने वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत करके देश वासियों को ट्रेन सेवा की सौगात दे दिए है। 4 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत हो जाने के बाद अब देश में 160 से अधिक नई वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है।

पीएम ने कहा वंदे भारत ट्रेनें हम भारतीयों के लिए गर्व

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें विकसित भारत के संकल्प को नई गति दे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में चलाई जा रही वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रेल परियोजनाएं नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने का एक राष्ट्रीय अभियान हैं. वंदे भारत ट्रेन को उन्होंने “भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन” बताते हुए कहा कि इस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *