Ghosi Lok Sabha : वोट मांगने गए राजभर को महिला ने जमकर सुनाया, वीडियो वायरल

Ghosi Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा (Ghosi Lok Sabha) सीट पर 1 जून को मतदान होगा। इस सीट से भाजपा गठबंधन के सहयोगी दल सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर मैदान में हैं। यहां भाजपा के खिलाफ सपा ने राजीव राय को उतारा है। घोसी लोकसभा सीट से बेटे अरविंद राजभर को जिताने के लिए ओपी राजभर लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। इस बीच राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला उन्हें खरी खोटी सुना रही है।

महिला ने राजभर को सुनाया

उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। बेबुनियाद बयानों को वजह से उनकी किरकिरी भी खूब होती है। मगर इस बार ओमप्रकाश राजभर ने नहीं बल्कि एक आम महिला ने उन्हें खरी-खोटी सुना डाली। दरअसल, सोमवार को वो घोसी में अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान राजभर द्वारा वोट मांगने पर एक महिला ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले की शिकार बेटियां जब धरने पर बैठी थी तो अपने बोला था कि ये सब लात मारने के लायक हैं।

Also Read : Madhya Pradesh Election : ‘इंदौर में BJP vs NOTA के बीच चुनाव’, कम मतदान

Ghosi Lok Sabha : राजभर और महिला का वायरल वीडियो

महिला ने कहा, “मेरी बेटी 69000 शिक्षक भर्ती में घोटाले का शिकार हो गई। जब मेरी बेटी इको गार्डन में धरना देकर सरकार से न्याय मांगने गई तो उन्हें मारकर पुलिस की गाड़ी में ले गए थे। तब आपके दरवाजे आकर विनती की थी तो आपने बोला था -‘ये सब लात खाने के लायक है’। हमने सोचा नौकरी मिल जायेगी तो शादी करा देंगे क्योंकि हमारे पास पैसा नही। बीजेपी से हम लोग परेशान हो गए।”

बिना कुछ बोले चले गए ओपी राजभर

ओमप्रकाश राजभर और महिला के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो महिला राजभर से कह रही है कि उसे भाजपा से नफरत हो गई है। महिला ने आगे कहा कि वह लोग भाजपा को कभी वोट नहीं देंगे। घोसी में भाजपा के लिए वोट मांगने गए राजभर को जब महिला ने खरी-खोटी सुनाई तो गमछे से अपना पसीना पोंछते हुए वहां से बिना कुछ बोले ही चले गए।

Also Read : UP Lok Sabha Chunav : 13 सीटों पर मतदाता फिर भी धीमा मतदान, कन्नौज में अधिक वोटिंग

पहले भी हो चुकी है राजभर की किरकिरी

बता दे कि ओमप्रकाश राजभर के साथ यह पहली बार नहीं हुआ कि जब उन्हें जनता ने तीखे शब्द सुनाएं। इससे पहले कई बार राजभर जनता के सवालों से बचकर भागते हुए पाए गए थे। दो महीने पूर्व चिरैयाकोट में बेटे अरविंद राजभर के लिए प्रचार करने जा रहे राजभर को जनता ने बीच रास्ते में रोक कर घेर लिया था। जब युवाओं ने रोजगार को लेकर राजभर से सवाल पूछना शुरू किया तो वो वहां से बिना जवाब दोए ही भाग गए थे।

Ghosi Lok Sabha सीट BJP के गले की फांसी

प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट (Ghosi Lok Sabha) का चुनाव सातवें चरण में 1 जून को होगा। स्पीड पर भाजपा ने अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है। राजमा के खिलाफ यहां पर सपा ने राजीव राय को उतारा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस सीट पर भाजपा का पक्ष कमजोर होता जा रहा है। जिसकी वजह ओमप्रकाश राजभर के लगातार विवादित बयान हैं। इसके साथ ही यहां सुभासपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में अनबन चल रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं में राजभर के भाजपा ज्वाइन करने पर नाराजगी पहले से ही थी। ऐसे में भाजपा के लिए घोसी लोकसभा सीट गले की फांस बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *