Site icon SHABD SANCHI

Ghaziabad UP By Polls : गाजियाबाद उपचुनाव में पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ख़ारिज, मैदान में 14 प्रत्याशी 

Ghaziabad UP By Polls : उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। इस बीच गाजियाबाद विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले पांच उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा ख़ारिज कर दिया गया है। इस सीट पर कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमें अब पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में खामियां पाई गई हैं। जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने इन पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को ख़ारिज करते हुए उन्हें चुनाव से बाहर कर दिया।

गाजियाबाद सीट पर कुल 14 प्रत्याशी (Ghaziabad UP By Polls)

सोमवार को गाजियाबाद विधानसभा सीट पर कितने उम्मीदवार उपचुनाव लड़ेंगे, इसका निर्णय हो गया है। गाजियाबाद निर्वाचन सीट से कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा था। लेकिन सोमवार को निर्वाचन आयोग ने गाजियाबाद सीट के पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को ख़ारिज कर दिया। जिससे अब इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार ही बचे हैं।

पांच प्रत्याशियों का नामांकन ख़ारिज

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में गाजियाबाद विधानसभा सीट भी शामिल है। गाजियाबाद सीट के पांच उम्मीदवारों का नामांकन पत्र ख़ारिज हो गया है। इन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में कई खामियां पाई गई हैं। दो उम्मीदवारों के नामांकन पर्चे में दो साल उम्र कम लिखी पाई गई है। रिटर्निंग अधिकारी डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 25 साल की उम्र होना अनिवार्य है। लेकिन प्रत्याशी सत्यम की उम्र 23 साल थी। इसके अलावा अन्य चार प्रत्याशियों के नामांकन में भी त्रुटियां मिली हैं। ये पांच प्रत्याशी उपचुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

इन प्रत्याशियों का ख़ारिज हुआ पर्चा (Ghaziabad UP By Polls )

गाजियाबाद विधानसभा सीट से जिन पांच प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा ख़ारिज हुआ है, उनमें अखिल भारतीय आर्य सभा से सोम प्रताप गहलोत, निर्दलीय प्रत्याशी वीके अग्रवाल, कुलभूषण त्यागी, वीरेंद्र कुमार और सत्यम शर्मा का नाम शामिल है। इन पांचों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र त्रुटियों के कारण खारिज किए गए हैं।

Also Read : Maharashtra Hot Seat Polls : महाराष्ट्र चुनाव में इन तीन हॉट सीटों पर रहेगी नजर, चाचा-भतीजे की टक्कर

गाजियाबाद सीट के 14 प्रत्याशी

भाजपा से संजीव शर्मासपा से सिंह राज जाटवबसपा से पीएन गर्गएआइएमआइएम से रवि गौतमआजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरीहिंदुस्थान निर्माण दल से पिंकी चौधरी की पत्नी पूनमराष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) से धर्मेंद्र सिंहसम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से पवनराष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से गयादीन अहिरवालपब्लिक पालिटिकल पार्टी से वीरेंद्र कुमारसुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से रवि कुमार पांचालनिर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार शर्मानिर्दलीय प्रत्याशी मिथुन जायसवालनिर्दलीय प्रत्याशी रुपेश चंद्रनिर्दलीय प्रत्याशी शमसेर राणा

कल तक नामांकन वापस ले सकेंगे प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। गाजियाबाद सहित उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Also Read : MVA in Maharashtra Polls : MVA में दरार! महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे से नाराज अखिलेश यादव लड़ेंगे अकेले चुनाव

Exit mobile version