CID Season 2: मोबाइल पर भी देख सकते हैं एसीपी प्रद्यूमन का ये शो

CID Season 2: 6 सालों के लंबे इंतजार के बाद ‘सीआईडी’ का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है. एसीपी प्रद्यूमन, दया और अभिजीत एक बार फिर से शो में केस सॉल्व करते नजर आ रहे हैं. टीवी के साथ-साथ आप अपने मोबाइल फोन पर भी ये शो देख सकते हैं.

यह भी पढ़े :PM Modi in Kuwait : कुवैत में ‘Made in India’ पर गदगद पीएम मोदी को मिला  ‘गार्ड ऑफ ऑनर

‘कुछ तो गड़बड़ है…’ हम जब भी ये लाइन सुनते हैं तो जहन में बस एक ही नाम सामने आता है. वो नाम है एसीपी प्रद्यूमन (शिवाजी साटम) का. साल 1998 से 2018 तक उन्होंने लगातार 20 सालों तक टीवी पर ‘सीआईडी’ (CID) के जरिए लोगों को एंटरटेन किया. वहीं अब वो इस शो का दूसरा सीजन लेकर आ चुके हैं. 21 दिसंबर से ‘सीआईडी सीजन 2’ की शुरुआत हो चुकी है.

‘सीआईडी’ का अपना एक तगड़ा फैन बेस है. साल 2018 में जब ये शो ऑफ एयर हुआ था तो लाखों फैन्स का दिल टूट गया था. हालांकि, अब 6 साल के बाद एसीपी प्रद्यूमन अपने जय-वीरू यानी दया और अभिजीत के साथ वापस आ चुके हैं. तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो ‘सीआईडी’ के फैन हैं, तो चलिए आज जानते हैं कि आप टीवी के अलावा अपने फोन पर कैसे इस शो को देख सकते हैं.

मोबाइल पर कैसे देखें CID ?

आपको बता दे कि अब आप हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे इस शो को सोनी टीवी चैनल पर देख सकते हैं. हालांकि, अगर आप इसे मोबाइल ऐप पर देखना चाहते हैं तो उसके भी कई ऑप्शन हैं. सबसे पहला तरीका है सोनी लिव ऐप का. आप इस ऐप पर सब्सक्रिप्शन के साथ लाइव शो देख सकते हैं.

दूसरा तरीके है जियो टीवी ऐप का है. दरअसल, इस ऐप के जरिए हम टीवी के ज्यादातर चैनल्स की लाइव स्ट्रीमिंग अपने फोन पर देख पाते हैं. ऐसे में आप इस ऐप पर सोनी टीवी चैनल सिलेक्ट करके शनिवार-रविवार रात 10 बजे सीआईडी भी देख सकते हैं. इन दोनों ऐप्स के अलावा एक तीसरा ऑप्शन भी है. वो ऑप्शन है ‘ओटीटी प्ले’ ऐप का है. आप यहां पर सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ शो का मजा ले पाएंगे.

अगर आप ‘सीआईडी’ का लाइव एपिसोड मिस भी कर देते हैं तो भी आप इन ऐप्स के जरिए बाद में कभी भी अपने मनचाहे एपिसोड का मजा ले पाएंगे. एसीपी प्रद्यूमन, दया और अभिजीत के साथ-साथ पहले सीजन से पंकज, पूर्वी और डॉ. सालुंखे की भी शो में वापसी हुई है. इन सबके अलावा कुछ नए कैरेक्टर्स भी शामिल किए गए हैं.

भारी डिमांड के बाद शुरू हुआ दूसरा सीजन

पहले सीजन के ऑफ एयर होने के बाद से फैन्स लगातार दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे थे. वहीं फैन्स की भारी डिमांड के बाद मेकर्स ने कुछ महीने पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि ‘सीआईडी’ का दूसरा सीजन आ रहा है. वहीं अब मेकर्स ने दूसरे सीजन की सौगात दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *