उमरिया। एमपी के उमरिया में एक जर्मन शेफर्ड डॉग अपने घर वालों की रक्षा के लिए टाइगर से भिड़ गया और वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन घर के लोगों को सुरक्षित बचाने में सफल रहा। घायल डॉग को ईलाज के लिए वेटनरी अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि उमरिया जिले में टाइगर रिजर्व के नजदीक स्थित भरहुत नगर में रहने वाले शिवम बढ़गैया के घर गत रात्रि एक टाइगर का शावक घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच घर में घूम रहा उनका जर्मन शेफर्ड डॉग की नजर पड़ गई और वह टाइगर से भिड़ गया। टाइगर उस पर हमला करते हुए न सिर्फ घायल कर दिया बल्कि उसे घर से बाहर कुछ दूर तक खीच कर ले गया। घायल डॉग ने हिम्मत नही हारी और इसके बाद भी भौकते हुए टाइगर से मुकाबला करने लगा। जिसके बाद टाइगर उसे छोड़कर जंगल की ओर चला गया।
घर में मौजूद थें लोग
टाइगर मालिक शिवम बढ़गैया ने बताया कि जिस समय टाइगर उनके घर में आ गया था। उस समय वे सभी घर के अंदर मौजूद थें। टाइगर और डॉग की दहाड़ सुनकर वे सभी तथा गांव के लोगों की नीदं खुल गई। वे सभी घर के बाहर निकल पड़े। इसी बीच टाइगर जंगल की ओर चला गया, लेकिन इस दौरान घर वालों की जान के लिए वफादार डॉग काफी घायल हो गया है और उसका अब ईलाज चल रहा है।
टाइगर से भिड़ गया जर्मन शेफर्ड डॉग, खुद घायल होकर घर वालों की ऐसे बचाई जान
