Site icon SHABD SANCHI

रीवा नगर निगम की साधारण सभा: स्वच्छता, सम्पत्तिकर और पार्क किराए पर गहन चर्चा, कई प्रस्ताव हुए पास

General meeting of Rewa Municipal Corporation

General meeting of Rewa Municipal Corporation

General meeting of Rewa Municipal Corporation: नगर पालिक निगम, रीवा की 15वीं साधारण सभा गुरुवार को परिषद सभाकक्ष में आयोजित हुई, जिसमें 19 महत्वपूर्ण एजेंडों पर शांतिपूर्ण चर्चा हुई। महापौर अजय मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस सभा में स्वच्छता रैंकिंग, सम्पत्तिकर, सुलभ शौचालयों को निःशुल्क करने, और पार्क किराए जैसे कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए गए।स्वच्छता पर महापौर का सख्त रुख: महापौर ने शहर में गंदगी की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दावों के बावजूद स्वच्छता की स्थिति खराब है और तत्काल कार्रवाई जरूरी है। डोर-टू-डोर कचरा प्रबंधन की दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई, जिससे कचरा उठाने वाली कंपनी को अधिक भुगतान होगा।

महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय:

पीएम आवास में भ्रष्टाचार की जांच की मांग

महापौर ने पीएम आवास आवंटन में भ्रष्टाचार की जांच की बात उठाई, जिस पर चर्चा हुई। सभा में विपक्ष के सुझावों को भी शामिल कर रचनात्मक निर्णय लिए गए।यह सभा लंबे समय बाद शांतिपूर्ण और रचनात्मक रही, जिसमें शहर के विकास और स्वच्छता से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।

Exit mobile version