Site icon SHABD SANCHI

Gen Z Employee Leave Email | ‘पूछा है या बताया है..’ बॉस को छुट्टी का ऐसा मेल भेजा, Social Media में छिड़ गई नई बहस!

Gen Z Employee Leave Email Hindi News

Gen Z Employee Leave Email Hindi News

Gen Z Employee Leave Email Hindi News | सोशल मीडिया में पल पल में कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। और फिर नेटिज़ेंस कई दिनों तक इसकी चर्चा करते रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट में वर्क और ऑफिस लाइफ से जुडी चीज़े खूब वायरल हो रही है। क्योंकि ऑफिस लाइफ से जुडी चीज़े सभी लोग रिलेट कर पाते हैं इसीलिए इसका क्रेज कुछ ज्यादा ही है। आपको बता दें की इसी कड़ी में हाल ही में एक कर्मचारी का अपने बॉस को छुट्टी के बारे में बताने का ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह ईमेल इस बात को लेकर वायरल में है कि Gen Z Employee किस तरह से छुट्टी की जानकारी देते हैं. इस मेल में कर्मचारी ने सीधी भाषा में लिखा है कि हाय सिद्धार्थ, मैं 8 नवंबर 2024 को छुट्टी पर रहूंगा. बाय.

असल में इस लीव एप्लीकेशन में बिना किसी तामझाम के सिर्फ सूचित कर दिया गया है. इस मेल ने सोशल मीडिया पर पुराने और नए व्यवहार के बीच बहस छेड़ दी है. इस को ट्विटर पर सिद्धार्थ शाह ने शेयर करते हुए लिखा कि कैसे जेन-जेड टीम छुट्टी लेती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्वीट को अब तक 2.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं और कमैंट्स कर रहे हैं।

Gen Z Employee Leave Email

Exit mobile version