Site icon SHABD SANCHI

आज जन्मजयंती: गाँव के निशा-निमंत्रण में गीतर्षि नीरज FT. जयराम शुक्ल

Gopaldas Neeraj Biography

Gopaldas Neeraj Biography

Gopaldas Neeraj Biography In Hindi, Gopal Das Neeraj, Gopal Das Neeraj Ki Gazal, गोपाल दास नीरज, हिंदी कविता | नीरजजी दिल में उतर जाने वाले साहित्यिक मनीषी थे। कवि सम्मेलनों के गैंगबाजी वाले दौर में भी, वे वैसे के वैसे ही रहे जैसे दिनकर, बच्चन के जमाने में थे। पारिश्रमिक उनकी वरीयता में कभी नहीं रहा, न ही वे इसके लिए कभी कोई सौदेबाजी की। ऐसा मैं इसलिए कह सकता हूँ क्योंकि कई वर्षों तक अखिल भारतीय कविसम्मेलनों के सफल आयोजनों का सूत्रधार रहने का श्रेय मिला।

एक किस्सा और…श्रीयुत श्रीनिवास तिवारीजी उन दिनों स्पीकर रहते हुए म.प्र. की सत्ता में सर्वशक्तिमान थे। वे प्रतिवर्ष अपने गांव तिवनी (रीवा) में कवि सम्मेलन आयोजित करवाते थे। गाँव में साहित्यिक-सांस्कृतिक उत्सव की यह परिकल्पना भाई जगजीवन लाल तिवारी की थी। हम लोगों ने 1984 से तिवनी में ही तीन दिवसीय बघेली रचना शिविर की शुरुआत की थी। इस शिविर में देश भर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी आते थे। बाबा नागार्जुन एक बार आए तो हफ्ते भर रुके। सबसे ज्यादा आकर्षण प्राख्यात नर्तक उमेश शुक्ल के संयोजन में लोकपरंपरा के विविध रूपों की प्रस्तुति व समापन के दिन होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का रहता था। कालप्रवाह और वक्त की कमी के चलते यह आयोजन कविसम्मेलन तक सिमटकर रह गया।

यह संभवतः वर्ष 2001 की बात होगी। इस बार श्रीयुत ने मुझे बुलाकर कहा कि ..कवि सम्मेलन यादगार होना चाहिए, ….कैसे कैसे कवियों को बुलाकर बैठा देते हो, जिन्हें न लिखने का सलीका न पढ़ने का सऊर। इस साल ऐसा नहीं होना चाहिए। इन दिनों तक कवि सम्मेलन गिरोहबंदी के गिरफ्त में आ चुका था। यानी कि एक कवि सभी कवियों का ठेका ले लेता है। और संयोजकों का कहना ही क्या। यह आयोजन हमारे लिए चुनौती भरा था।

कवि आमंत्रण का श्रीगणेश ही नीरज जी से..। मैंने पहला फोन उन्हें ही घुमाया। उनका दीवाना तो बचपन से था ही, उनकी कई रचनाएं जो मुझे कंठस्थ हैं की चर्चा करके भूमिका बनाई। फिर मुद्दे की बात की – दद्दा एक कवि सम्मेलन में आना है वह भी गांव में ..उन्होंने विनोदी लहजे में बस इतना ही पूछा- ज्यादा पैदल तो नहीं चलना पड़ेगा और पड़ेगा भी तो आऊँगा..। पारिश्रमिक की बात नहीं की। मुझे तुरुप का इक्का मिल चुका था..। इसके बाद जिन कवियों से बात की बस उन्हें नीरज जी की स्वीकृति का हवाला देता गया, उधर से मंजूरी मिलती गई।

कवि सम्मेलन में बशीर बद्र, माणिक वर्मा, सोम ठाकुर, बेकल उत्साही, बालकवि बैरागी, रामेंद्र मोहन त्रिपाठी के साथ नई पीढ़ी के कवियों में कुमार विश्वास, कमलेश शर्मा, सुनील जोगी आदि जैसे कवि थे। यह अद्भूत मंच था। कुमार विश्वास की मौजूदगी में भी मैंने मंच संचालन का दायित्व कैलाश गौतम जी को सौंपा..। एक गांव में अभा कवि सम्मेलन..? जी हाँ इस कवि सम्मेलन को सुनने 50 हजार से भी ज्यादा लोग जुटे। रीवा से तिवनी तक गाड़ियों की रेलमपेल। वैसे इसके पीछे तिवारी जी का ही आभामंडल था।

तिवारीजी अपने आयोजनों के खुद स्टार प्रचारक व ब्रांड एम्बेसडर बन जाया करते थे, इस कवि सम्मेलन में नीरज जी बहुप्रचारित कवि थे। हफ्तों से लोगों की जुबान पर नीरज के गीत थे, उन्हें सुनने की अतीव उत्कंठा थी। हम साहित्यिक मित्रों ने नीरजजी का रीवा में स्वागत किया। चूँकि यहाँ उन्हें आठ दस घंटे शहर में ही बिताने थे इसलिए शहर के साहित्यकारों को भी बुला लिया। रेडियो व अखबार वालों ने उनके इंटरव्यू लिए। उनका साथ देने के लिए सुप्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रिका चंद्रजी से आग्रह किया वे पूरे वक्त साथ रहे। नीरजजी में ऐसा ओज और तेज पहले कभी नहीं देखा जैसा उस दिन।

रीवा शहर से तिवारीजी का गांव 35 किमी से ज्यादा ही है। उन दिनों सड़कों की हालत यह थी कि रास्ते में गड्ढा देखें कि गड्ढे में रास्ता..। बस कैसे भी तिवनी पहुंचे। श्रोताओं का कोई पारावार नहीं.. दूर खेतों तक छिटके हुए, मेड़ों में जमें बैठे थे। रास्ते की थकान के बाद भी नीरज जी की प्रफुल्लता देखते बनती थी.. सीधे मंच पर पहुंचे तब तक अन्य दिग्गज कवि विरजमान हो चुके थे। सामने श्रोताओं की पंक्ति में सबसे आगे मसनद पर टिके तिवारी जी बगल में जगदीश जोशी, विवि.के कुलपति पीछे की लाइन में कमिश्नर, आईजी,कलेक्टर सभी प्रशासनिक अमला। लेकिन श्रोताओं की भीड़ में ज्यादातर वे लोग थे जो सपरिवार अपने-अपने घरों की टटिया और किवाड़ देकर यहां आ जमे थे। दृष्य की कल्पना करें- मंच पर गीतर्षि गोपालदास नीरज और सामने जमीन पर एक दिग्गज राजनेता जो चघ्घड़ श्रोता बना बैठा है।

श्रीनिवास तिवरीजी साहित्य के इतने प्रेमी थे कि उन्हें कभी भी किसी साहित्यिक आयोजन के बीच से उठकर जाते नहीं देखा भले ही वह रातभर चले। पर किसी की गलती पर बैठे-बैठे ही फटकार देते थे। अपने जमाने के समाजवादी युवा तुर्क पूर्व सांसद जोशी जी तो खुद भी उद्भट साहित्यकार थे। कुलमिलाकर फरवरी की वासंती निशा में बस नीरज जी की ही खुमारी छायी हुई थी। मैंने मंच संचालक श्री कैलाश गौतमजी से आग्रह किया कि कवि सम्मेलन नीरज जी से ही शुरू करें। वे चौंक उठे क्योंकि मंच की मर्यादा के हिसाब से वरिष्ठता के क्रम से काव्यपाठ होता है। मैंने उनसे कहा कि श्रोता बेताब हैं किसी दूसरे को नहीं सुनेंगे हूट कर देंगे।

मेरी कोट की जेब नीरज जी के लिए की गई फरमाइशों से ओवरफ्लो हो रही थी इसी वजह से मैंने यह आग्रह किया। कैलाश जी ने कहा नीरज जी से पहले पूछ लीजिए। इधर नीरज जी काव्यपाठ के अंदाज में ही दो मसनदों के ऊपर अपना आसन जमा चुके थे..। मैंने श्रोताओं की बेसब्री बताई तो उन्होंने कहा-नेकी और पूछ-पूछ…हाँ पहले सोम जी से भाषा की आराधना वाला वो गीत पढ़वा दीजिए..। वे मूड में थे..सरस्वती की जगह भाषा वंदना के साथ कवि सम्मेलन शुरू हुआ। फिर नीरज जी शुरू हुए..। कविता-गीत से पहले मंच से ही तिवारीजी की क्लास ली। सब सन्न..। बोले- तिवारी जी हड्डी का पोर-पोर तक चटख गया आपकी सड़कों में..। फिर उन्हें साहित्यानुरागी होने का सम्मान देते हुए यह भी बताया कि तिवारी जी उमर में मैं आपसे बड़ा हूँ.. इसलिए मशविरा देने का अधिकार रखता हूँ..। चारों तरफ सन्नाटा..। नीरज जी तिवारी जी के बारे में अपडेट थे।

सुनिए तिवारी जी.. यही कहते हुए उन्होंने काव्यपाठ शुरू किया..

जितना कम समान रहेगा,
उतना सफर आसान रहेगा।
जितनी भारी गठरी होगी,
उतना तू हैरान रहेगा।
हाथ मिले पर दिल न मिले
मुश्किल में इंसान रहेगा।

सुनिए तिवारीजी.. के तकिया कलाम के साथ गजल पूरी की। तब तक उनसे की गई फरमाइशों का पुलिंदा उनके हवाले कर चुका था जिसे उन्होंने अपने सामने बिखरा लिया। पहले फरमाइश की पुर्चियां बाँचकर सुनाते और बाद में उसके अनुसार अपने गीत..। उस ऐतिहासिक कविसम्मेलन के श्रोताओं को आज भी याद होगा कि ..कारवाँ गुजर गया.. से जो शुरुआत की उसका समापन..ऐसी क्या बात हुई चलता हूँ अभी चलता हूँ, एक गीत जरा झूम के गा लूँ तो चलूँ… तब तक साढ़े तीन घंटे बीत चुके थे..नीरज जी उस दिन गांव के निशानिमंत्रण पर थे। बांकी के दिग्गज कवि उस कविसम्मेलन में मंच की “श्री शोभा” ही बनकर उस गीतवर्षा में भींजते रहे।
।।महाकवि नीरज की स्मृतियों को नमन।।

Exit mobile version