Geetanjali Public School Rewa celebrated its annual function with great pomp and show: गीतांजलि पब्लिक स्कूल रीवा का 15वाँ वार्षिकोत्सव बुधवार को श्रीकृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनाइक (से.नि.) रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और छात्र-छात्राओं की मधुर सरस्वती वंदना से हुई।
स्कूल के संस्थापक शिवप्रसाद प्रधान, अरुणा प्रधान, वरुण प्रधान और रितिका प्रधान ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया। विभिन्न प्रदेशों की लोक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों के प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठी।मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनाइक ने बच्चों के प्रदर्शन की भरपूर सराहना की और इसे मध्य प्रदेश के बड़े शहरों के कार्यक्रमों से बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों में दिख रही अनुशासन, ऊर्जा और संस्कार यदि समाज भी अपनाए तो देश नित नई ऊँचाइयों को छुएगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और स्टाफ को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने के लिए बधाई दी।कार्यक्रम में पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार प्रबल अवस्थी व अर्पित मिश्रा को, अर्जुन अवार्ड नित्या सिंह परिहार को, जस्टिस राजकृष्ण तंखा अवार्ड शिक्षा एवं अन्य प्रतिभाओं के लिए प्रकाश तिवारी व सुमित प्रजापति को तथा बेस्ट हाउस का खिताब कस्तूरबा सदन को मिला।स्कूल संस्थापक शिवप्रसाद प्रधान ने मुख्य अतिथि को संबोधित करते हुए सैनिक स्कूल के पुराने दिनों को याद किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल संचालक वरुण प्रधान व संचालिका रितिका प्रधान की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य, समस्त स्टाफ, अभिभावक, गणमान्य नागरिक, पुलिस प्रशासन और मीडिया का विशेष सहयोग रहा।अंत में स्कूल प्रबंधन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
