Site icon SHABD SANCHI

Geeta Dutt: स्वर कोकिला भी थीं गीता दत्त की मखमली आवाज की दीवानी, 16 की उम्र में शुरू कर दिया था करियर

Geeta Dutt Biography In Hindi

Geeta Dutt Biography In Hindi

“आज सजन मोहे अंग लगालो”
“जाने क्या तूने कही “
मोहम्मद रफी के साथ “हम आप के आँखों में”)
“हवा धीरे आना” “वक्त ने किया क्या हसीं सितम”
आशा भोंसले के साथ “जानू जानू रे”
“ज़रा सामने आ”
“बाबूजी धीरे चलना” “ठंडी हवा काली घटा”
” मेरा नाम चिन चिन चू “
“कैसा जादू बलम तूने डारा”
“जाता कहाँ है दीवाने””ना जाओ साइयां छुड़ा के बइयां”
“पिया ऐसो जिया में समाये गयो”
“ऐ दिल मुझे बता दे'”
“मुझे जां न कहो मेरी जां “और
“जाने कहाँ मेरा जिगर गया जी” जैसे गीत गाए जो आज भी हमारे कानों में रस घोलने लगते हैं और गीता दत्त का चेहरा हमारी आंखों के सामने आ जाता है , तो चलिए और क़रीब से जानने की कोशिश करते हैं गीता घोष रॉय चौधरी को जो हिंदी सिनेमा और बंगाली सिनेमा की मशहूर प्ले बैक सिंगर रहीं हैं उन्होंने कई लोकप्रिय ग़ैर-फिल्मी बंगाली गाने भी गाए जो आज भी याद किए जाते हैं।

सोलह बरस की उम्र में जुड़ा फिल्मों से नाता

उनका जन्म ,23 नवंबर 1930 को इदिलपुर नामक गाँव में एक अमीर ज़मींदार परिवार में हुआ था, जो अब बांग्लादेश के शरियतपुर ज़िले में आता है लेकिन उस समय बंगाल प्रांत, ब्रिटिश भारत के फरीदपुर ज़िले में था पर उनका परिवार अपनी भूमि और संपत्तियों को पीछे छोड़ते हुए, 1940 के शुरुआती वर्षों में कलकत्ता और असम चला गया फिर 1942 में, उनका परिवार बॉम्बे आ गया जहां के. हनुमान प्रसाद ने गीता की प्रतिभा को भाप लिया और संगीत सिखाने लगे यही नहीं उन्हें तैयार करके फिल्मों में गाने का मौका भी दिया फिल्म थी 1946 में, आई पौराणिक फिल्म भक्त प्रह्लाद जिसके संगीत निर्देशक प्रसाद जी ही थे, गीता जी को इसमें दो गानों के लिए दो पंक्तियाँ दी गईं, और उन्होंने बखूबी गाया भी यहां हम आपको ये भी बताते चलें कि उस वक्त वो सिर्फ सोलह साल की थीं ,और अगले साल से उन्होंने हनुमान प्रसाद की अन्य फिल्मों के लिए गाना गाना शुरू कर दिया जिनमें कुछ गीत बेहद पसंद किए गए जैसे “नैनों की प्याली से होंठों की मदिरा” और “नेहा लगाके मुख मोड़ गया” फिल्म (रसीली) के लिए और लोरी”आजा री निंदिया आजा”: पार्श्व गायक पारुल घोष के साथ फिल्म (नई मां ) से.

इसी तरह आगे बढ़ते हुए मिली गुरूदत से :-

फिल्म “बाज़ी “के गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान, गीता ,युवा निर्देशक, गुरु दत्त से मिलीं और जाने कौन सी अदा उन्हें भा गई और उस आकर्षण की डोर से खिंच कर 26 मई 1953 को दोनों विवाह बंधन में बंध गए। इसी दौरान गीता जी ने सुधीर दासगुप्ता और अनिल चटर्जी जैसे उल्लेखनीय संगीत निर्देशकों की धुनों पर गाते हुए कई ग़ैर-फिल्मी गाने भी रिकॉर्ड किये।

1957 में, गुरु दत्त ने गीता दत्त के साथ गायिका के रूप में फिल्म गौरी बनानी शुरू की, ये सिनेमास्कोप में भारत की पहली फिल्म होने वाली थी, लेकिन फिल्मांकन के कुछ दिनों में ही इस परियोजना को रोक दिया गया क्योंकि , कहा जाता है कि गुरुदत्त वहीदा रहमान के प्रति आकर्षित हो चुके थे इस बात से दुखी होकर गीता ज़माने को ही नहीं खुद को भी भूल जाने की कोशिश करने लगीं जिसका उनके करियर पर बुरा असर पड़ा और जब 1958 में, एस॰ डी॰ बर्मन ने अपनी धुनों में मुख्य गायिका के रूप में उनको चुना तो ज़िंदगी से मायूस हो चुकी गीता ,बर्मन जी के मानकों को पूरा करने में विफल रही।

1964 में, गुरु दत्त अचानक गुज़र गए पर इसके पहले भी कई बार वो खुद को ख़त्म करने की कोशिश कर चुके थे इसलिए सबने उनकी मृत्यु को पहली दो कोशिशों के बाद आत्महत्या ही माना। इस घटना ने गीता को और तोड़ दिया, और उन्हें गंभीर नर्वस ब्रेकडाउन का सामना करना पड़ा इसके बाद उन्होंने खुद को संभालने की कोशिश की और (1967) की एक बंगाली फिल्म, बधू बरन में एक प्रमुख भूमिका निभाई फिर कनु रॉय के संगीत निर्देशन में अनुभव (1971) की फिल्म में दिलकश गीत गाए, आखरी बार वो 1972 में मिडनाइट के लिए गाईं थीं फिर इसी साल एक अज़ीम शख्सियत रहीं गीता दत्त , ने बेशकीमती तोहफा अपने चाहने वालों के नाम करके 20 जुलाई के दिन 41 साल की उम्र में ने ज़िंदगी से जद्दोजहद करते हुए आखरी सांस ली।

उन्होंने हिंदी फिल्मों में क़रीब 1417 से ज़्यादा गाने गाए इसके अलावा, उन्होंने मराठी, गुजराती, बंगाली, मैथिली, भोजपुरी और पंजाबी समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में गाने गाए और नेपाली सदाबहार फ़िल्म मैतीघर में भी गाने गाए ।
उनकी याद में भारतीय डाक द्वारा 2013 और 2016 में गीता दत्त पर डाक टिकट जारी किये गये थे ।

Exit mobile version