Geert Wilders Statement:नीदरलैंड्स के नेता ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया,कहा मिलना चाहिए नोबेल प्राइज!

Geert Wilders Statement: नीदरलैंड के नेता और प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे गीर्ट विल्डर्स ने नूपुर शर्मा से मिलने की इच्छा जाहिर की है और उनकी तारीफ़ भी की है.ऐसा दूसरी बार हो रहा है.इससे पहले भी नूपुर शर्मा ने जब पैगम्बर मोहम्मद में अपना बयान दिया था,विल्डर्स ने उनका पक्ष लिया था और कहा था कि नूपुर ने एकदम सही कहा है और उन्हें माफ़ी मांगने की कोई जरुरत नहीं है.

विल्डर्स ने कहा था नूपुर को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए।

गीर्ट विल्डर्स ने शनिवार सुबह ट्वीट करके कहा कि मैंने नूपुर शर्मा को पर्सनल मैसेज किया है वो एक बहादुर लड़की है और केवल सच बोलने के लिए उन्हें इस्लामिस्ट कई सालों से धमकी दे रहे हैं.दुनिया भर में आज़ादी पसंद लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं जब भी भारत जाऊंगा उनसे जरूर मिलूंगा। उन्होंने ये भी कहा था कि नूपुर शर्मा को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए।

प्रोफेट मोहम्मद पर बयान देने के बाद सुर्ख़ियों में आई थीं नूपुर

नूपुर शर्मा साल 2022 तक भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता थी.उन्हें प्रोफेट मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी बाद विरोध का सामना करना पड़ा था.15 से ज्यादा मुस्लिम देशों ने विरोध दर्ज किया था.नूपुर को कई धमकियाँ मिली। उस वक्त अल कायदा ने भारत में हमले की धमकी भी दी थी और कहा था कि जो भी पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करेगा उसे मार दिया जाएगा।नूपुर ने ये बयान एक टेलीविज़न डिबेट के वक्त दिया था जिसके बाद उनपर एफआईआर दर्ज की गयी थी और पार्टी की सदस्यता से भी उन्हें हाथ धोना पड़ा था.उस वक्त गीर्ट विल्डर्स और कई लेखक और पत्रकार भी नूपुर शर्मा के पक्ष में आये थे.

Also read:Alexei Navalny Dies:कौन थे Alexei Navalny? एक और पुतिन विरोधी की मौत या ‘हत्या’!

कौन हैं गीर्ट विल्डर्स?

गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड्स के दक्षिणपंथी डच राजनेता हैं और वो अपनी इस्लाम विरोधी बयानबाजियों के लिए जाने जाते हैं.उन्होंने अपने मैनिफेस्टो में मस्जिदों,क़ुरान पर बैन,और पब्लिक में हिजाब पहनने को गैर कानूनी बनाने की बात कही थी.हालाँकि कुछ बातों को उन्होंने वापस लेने की बात कही है लेकिन हिजाब पहनने को गैर कानूनी बनाने की बात पर अब भी वो अडिग हैं.वो अपनी बयानबाजी के चलते अक्सर कई मुकदमों में भी फंसे रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *