Site icon SHABD SANCHI

कौन हैं Geert Wilders? जिनके PM बनने पर Netherlandish से ज्यादा इंडियन खुश हैं

Greet Wilders

Greet Wilders

Geert Wilders India Connection: नीदरलैंड के भावी प्रधानमंत्री (New Prime Minister Of Netherland) ‘ग्रीट वाइल्डर्स’ को भारतीयों से बहुत प्यार मिल रहा है.

Greet Wilders Connection With Nupur Sharma: नीदरलैंड में फ्रीडम पार्टी (PVV) के नेता ग्रीट वाइल्डर्स ने Netherlands Election यानी आम चुनाव जीत लिया है. उनकी पार्टी को 37 सीटों में जीत मिली है. इसी के साथ Greet Wilders नीदरलैंड्स के अगले प्रधान मंत्री होंगे। मजे की बात ये है कि Greet Wilders के Netherlands के PM बनने पर भारतीय ज्यादा ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं.

इंडियंस का डच नेता ग्रीट वाइल्डर्स से क्या लेना-देना?

Connection Of Indians With Greet Wilders: दरअसल भारत में ग्रीट वाइल्डर्स को तब से लोगों ने पसंद करना शुरू किया था जब पिछले साल बीजेपी की सस्पेंडेड स्पीकर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर पैगंबर विरोधी बयान देने के आरोप लगे थे. भाजपा द्वारा नूपुर शर्मा को ससपेंड करने और नूपुर द्वारा बाद में माफ़ी मांगने का Greet Wilders ने विरोध किया था. नूपुर के बचाव में उन्होंने कहा था कि- ”नूपुर को पैगंबर मोहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए थी”

Greet Wilders ने Nupur Sharma Controversy के दौरान कई ट्वीट्स किए थे. उन्होंने नूपुर शर्मा को ‘Hero’ करार दिया था. उन्होंने कहा था कि ”पूरी दुनिया को नूपुर शर्मा पर गर्व होना चाहिए, उन्हें नोबल पुरुस्कार दिया जाना चाहिए, भारत एक हिन्दू देश है और भारत सरकार को इस्लामी नफरत के खिलाफ हिन्दुओं की रक्षा करनी चाहिए”

370 के हटने पर दिया था साथ

Greet Wilders ने नूपुर शर्मा विवाद से पहले भी भारत सरकार का सेक्शन 370 हटाने पर भी अपना समर्थन दिया था. उन्होंने कहा था- ”भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जबकि पाकिस्तान में आतंक का राज है. आर्टिकल 370 को हटाना सही फैसला है और दुनिया को इसका समर्थन करना चाहिए। ये भारत का आतंरिक मामला है. हमें कश्मीर में घर वापसी का स्वागत करना चाहिए। भारत के नेतृत्व में वहां के लोगों का बेहतर विकास होगा।

कौन हैं ग्रीट वाइल्डर्स

Who Is Greet Wilders: ग्रीट वाइल्डर्स एक डच नेता हैं. जिनकी छवि एक एंटी-इस्लाम नेता के रूप में हैं. उन्होंने एक बार सार्वजनिक तौर पर हिजाब को गैरकानूनी घोषित करने के साथ-साथ मस्जिदों और कुरान पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया था.

Exit mobile version