GDC students surrounded AD office in Rewa: रीवा में कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आज कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं के संबंध में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा कार्यालय का घेराव किया। छात्राओं ने अतिरिक्त संचालक को ना सिर्फ कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा बल्कि कॉलेज के प्राचार्य पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया है।
छात्राओं का कहना है कि कन्या महाविद्यालय सिर्फ नाम का ही महाविद्यालय है। यहां कन्याओं के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। बताया गया है कि जब भी छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर प्राचार्य को अवगत कराती हैं तो प्राचार्य द्वारा उनकी समस्याओं को दूर करना तो दूर सुनना तक उचित नहीं समझतीं। जिसका नतीजा है कि आज छात्राओं को एडी कार्यालय का घेराव करना पड़ा। अतिरिक्त संचालक ने छात्राओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया है साथ ही कॉलेज की प्राचार्य के खिलाफ की गई शिकायत पर जांच कराए जाने की भी बात कही है।