टीवी और फिल्म अभिनेत्री गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। एक हालिया पॉडकास्ट (Podcast) में उन्होंने अपनी बेटी सिया कपूर (Sia Kapoor Pics) के 16वें जन्मदिन पर सेक्स टॉय (Sex Toy) या वाइब्रेटर (Vibrator) गिफ्ट करने की सोच को लेकर खुलासा किया, जिसके बाद से वह ट्रोलिंग (Trolling) का शिकार हो रही हैं। कुछ लोग उन्हें ‘अर्बन नक्सल’ (Urban Naxal) कहकर निशाना बना रहे हैं।
गौतमी कपूर कौन हैं?
Who is Gautami Kapoor: गौतमी कपूर एक जानी-मानी भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की थी। वह ‘घर एक मंदिर’ (Ghar Ek Mandir), ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi), और ‘केहता है दिल’ (Kehta Hai Dil) जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने ‘फना’ (Fanaa), ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ (Shaadi Ke Side Effects) और ‘लेकर हम दीवाना दिल’ (Lekar Hum Deewana Dil) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। गौतमी ने अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor Wife Name) से 2003 में शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी। इस दंपति के दो बच्चे हैं, बेटी सिया और बेटा अक्स कपूर (Aks Kapoor)। हाल ही में, गौतमी वेब सीरीज ‘ज्ञारह ज्ञारह’ (Gyaarah Gyaarah) में नजर आईं, जो 2024 में ZEE5 पर रिलीज हुई।
पॉडकास्ट में क्या बोलीं गौतमी?
Gautami Kapoor Controversial Podcast: हाल ही में हौटरफ्लाई (Hauterrfly) के साथ एक पॉडकास्ट में गौतमी ने अपनी बेटी सिया के साथ अंतरंगता (Intimacy) और आत्म-जागरूकता (Self-Exploration) जैसे संवेदनशील विषयों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुई, तो वह यह सोच रही थीं कि उसे क्या उपहार दिया जाए। गौतमी ने कहा, “जब मेरी बेटी 16 साल की हुई, मैं सोच रही थी कि उसे क्या गिफ्ट दूं। मैंने सोचा कि क्या मैं उसे सेक्स टॉय (Sex Toy) या वाइब्रेटर (Vibrator) गिफ्ट करूं? जब मैंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा, ‘मॉम, क्या आप पागल हो गई हैं?’ मैंने उससे कहा, ‘सोचो, कितनी मांएं अपनी बेटियों से इस तरह की बात करती हैं?'”गौतमी ने अपनी सोच के पीछे का कारण भी बताया।
उन्होंने कहा, “मेरी मां ने मेरे साथ ऐसी बातें नहीं की थीं, और मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बेटी भी ऐसी चीजों से अनजान रहे। मैं चाहती थी कि वह जिंदगी के हर सुख को अनुभव करे। आज मेरी बेटी 19 साल की है और वह इस बात की कद्र करती है कि मैंने कम से कम इस बारे में सोचा।” गौतमी का यह मानना है कि उनका यह बयान उनके प्रगतिशील पेरेंटिंग दृष्टिकोण (Progressive Parenting) को दर्शाता है, जिसका मकसद सामाजिक वर्जनाओं (Social Taboos) को तोड़ना और खुली बातचीत को बढ़ावा देना था।
गौतमी कपूर की ट्रोलिंग
Gautami Kapoor Video: गौतमी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया, खासकर एक्स पर उनके खिलाफ ट्रोलिंग शुरू हो गई। कुछ यूजर्स ने उनके इस विचार को ‘अनुचित’ और ‘अश्लील’ करार दिया, जबकि कुछ ने उन्हें ‘अर्बन नक्सल’ (Urban Naxal) जैसे अपमानजनक शब्दों से नवाजा।
गौतमी के इस बयान को लेकर कुछ लोगों ने तर्क दिया कि एक मां का अपनी किशोर बेटी के साथ इस तरह के विषय पर खुलकर बात करना भारतीय संस्कृति (Indian Culture) के खिलाफ है। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने गौतमी के इस कदम की सराहना की और इसे आधुनिक पेरेंटिंग (Modern Parenting) का हिस्सा बताया, जो यौन शिक्षा (Sex Education) और खुली बातचीत को प्रोत्साहित करता है।
गौतमी ने पॉडकास्ट में यह भी स्वीकार किया कि उन्हें अपने इस बयान के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “मुझे लगता है कि इसके लिए मुझे ट्रोल (Gautami Kapoor Troll) किया जाएगा।” हालांकि, अभी तक गौतमी या उनके पति राम कपूर ने इस ट्रोलिंग पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।