Site icon SHABD SANCHI

गौतम गंभीर राजनीति छोड़ रहे! अब क्या करने का प्लान है?

Gautam Gambhir To Quit Politics: भाजपा नेता और दिल्ली ईस्ट से सांसद गौतम गंभीर राजनीति छोड़ने वाले हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया में पोस्ट कर यह जानकारी दी है. Gautam Gambhir ने अपनी पोस्ट में प्रधान मंत्री मोदी (PM Modi) और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को टैग किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में जेपी नड्डा से अपील की है कि उन्हें अब राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए.

गौतम गंभीर राजनीति क्यों छोड़ रहे?

गौतम गंभीर ने अपनी पोस्ट में राजनीति छोड़ने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि ‘मैं अब क्रिकेट से जुड़े कमिटमेंट्स पूरे करना चाहता हूं. मुझे देश की सेवा का मौका देने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का धन्यवाद

2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे गंभीर

गौतम गंभीर 22 मार्च 2019 को बीजेपी में शामिल हुए थे. दो महीने बाद ही पार्टी ने उन्हें दिल्ली ईस्ट से सांसदी का टिकट दिया और गभीर ने 6 लाख 95 हजार 109 वोटों से आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट आतिशी को हरा दिया था. गंभीर को बीजेपी ने महेश गिरी का टिकट काटकर मैदान में उतारा था.

दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भाजपा के सांसद हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इस बार बीजेपी दिल्ली के 4 सांसदों का टिकट काट सकती है और नए चेहरों को मौका दे सकती है. चर्चा है कि डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व दिल्ली से गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी और उत्तर पश्चिम से हंसराज हंस का टिकट कट सकता है. लेकिन मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और परवेश वर्मा का टिकट तय माना जा रहा है.

Exit mobile version