हर क्रिकेट प्रेमी के दिमाग में लगातार ये चल रहा है कि क्या गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनेंगे, तो अब इसका जवाब आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Cricket Control in India) अभी भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है, ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आखिरकार पुरुष सीनियर टीम के अगले मुख्य कोच बनने पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
इससे पहले गंभीर ने टीम इंडिया (Team India) का मुख्य कोच (Head Coach) बनने की रेस में अपने नाम पर चुप्पी साधे रखी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders) में बतौर मेंटर वापसी करने के बाद उनकी टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। गंभीर ने 2024 संस्करण में फ्रैंचाइज़ी को तीसरा आईपीएल (IPL) खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया।
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के साथ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद समाप्त हो रहा है। इसलिए बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे, जिसके लिए चर्चा में कई विदेशी कोच के नाम भी आए। लेकिन तकरीबन सभी ने इस पोस्ट के लिए साफ मना कर दिया। ऐसे में टीम इंडिया में द्रविड़ की जगह लेने के लिए गंभीर का नाम जोर पकड़ रहा है।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई। गंभीर को टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को कोचिंग देने के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का समर्थन पहले ही मिल चुका है। लेकिन सवाल ये है कि क्या गंभीर इस पद के लिए इच्छुक हैं?
टीम इंडिया की ‘कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं…’ – गंभीर
शनिवार को अबू धाबी में एक कार्यक्रम में द्रविड़ की जगह लेने के बारे में अपने विचार साझा करते हुए गंभीर ने स्वीकार किया कि वह भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करेंगे। गंभीर ने पीटीआई से कहा, “मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।”
द्रविड़ का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है। पिछले साल दो साल का अनुबंध समाप्त होने के बाद भारतीय मुख्य कोच को अल्पकालिक विस्तार दिया गया था। टी20 विश्व कप द्रविड़ का मेन इन ब्लू (Men In Blue) के साथ बतौर मुख्य कोच के रूप में आखिरी काम है।
रोहित शर्मा (Captain Of India Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं भारतीय टीम 9 जून को न्यूयॉर्क में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के साथ होने वाले धमाकेदार मुकाबले के लिए तैयार है।
‘मैंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया है…’- गंभीर
अबू धाबी (Abu Dhabi) के मेडोर अस्पताल में छात्रों को संबोधित करते हुए गंभीर से टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने और विश्व कप में भारत के आईसीसी ट्रॉफी सूखे को खत्म करने के बारे में पूछा गया। तो गंभीर ने कहा, “मैं भारत को विश्व कप जीतने में कैसे मदद कर सकता हूं – मुझे लगता है कि मैं भारत को विश्व कप (India Can Win The World Cup) जीतने में मदद नहीं कर सकता, बल्कि 140 करोड़ भारतीय भारत को विश्व कप जीतने में मदद कर सकते हैं। अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात निडर होना है और हां, मैं भारत का कोच बनना पसंद करूंगा (Gambhir: ‘I would love to coach the Indian team’)।”
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट